बाजार में ही मरीजों का उपचार, अब तक 13 हजार से अधिक मरीज लाभान्वित
कांकेर। दूर-दराज एवं दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना बेहद लाभकारी सिद्ध हो रहा है। गांवों के लोग साप्ताहिक बाजार में अपने जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए पहुंचते हैं और तबियत खराब होने पर बाजार स्थल में ही उपचार की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप कलेक्टर के.एल. चैहान के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उइके के मार्गदर्शन में जिले के साप्ताहिक हाट-बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें जुलाई महीने में 6 हजार 714 और अगस्त माह में 6 हजार 435 मरीजों का उपचार किया गया एवं आवश्यक दवाईयां निःशुल्क दी गई।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत हाट-बाजारों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में डाॅक्टर, आरएमए, स्टाप नर्स, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य अमला द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों का उपचार किया जा रहा है। शिविर का संबंधित क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी किया जाता ह,ै इसके अलावा मितानिन, एएनएम, एमपीडब्ल्यू के द्वारा लोगों को बाजार के शिविर स्थल तक पहुंचाया जाता है। कांकेर जिले में हाट-बाजार क्लीनिक योजना का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, लोग साप्ताहिक बाजार पहुंचकर साग-सब्जी सहित अन्य जरूरत की चीजें खरीदते हैं और बाजार स्थल में ही ईलाज की सुविधा भी पा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई माह में अंतागढ़ विकासखण्ड के 08, नरहरपुर में 09, चारामा विकासखण्ड में 36, भानुप्रतापपुर में 12, दुर्गूकोंदल में 09, कांकेर में 06 तथा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के 14 हाट-बाजारों में स्वास्थ्य शिविर किया गया, जिसमें 6 हजार 714 मरीजों का उपचार किया गया एवं निःशुल्क दवाईयां दी गई। इसी प्रकार अगस्त माह में अंतागढ़ में 10, नरहरपुर में 11, चारामा विकासखण्ड में 38, भानुप्रतापपुर में 12, दुर्गूकोंदल में 10, कांकेर में 06 तथा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के 21 हाट-बाजारों में शिविर लगाया जाकर 6 हजार 435 मरीजों का निःशुल्क उपचार एवं दवाईयां दी गई।