वक्ता मंच ने भारतीय सेना लिए सम्मान यात्रा निकाली
रायपुर – अग्रणी सामाजिक संस्था ” वक्ता मंच” ने भारतीय सेना द्वारा जारी पराक्रम को सलामी देने आज शाम सम्मान यात्रा निकाली l राजधानी के साहित्यकार एवं बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में इसमें शामिल हुए l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने कहा कि युद्ध विराम का स्वागत करते हुए लोगों ने तिरंगा झंडा लहराते हुए मार्च किया तथा निगम मुख्यालय व्हाइट हाउस के सामने स्थित चौक पर इसका समापन हुआ ।
इस अवसर पर मोमबत्तियां जलाकर पहलगाम में आतंकवादी हमलों में शहीद हुए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई l इस दौरान जांबाज भारतीय सैनिकों की वीरता को सलामी दी गई तथा समूचा वातावरण बहुत देर तक भारतमाता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, हमारी एकता जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, वन्देमातरम और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों से गूंजता रहा।
आम राहगीरों ने भी थोड़ी देर रुककर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा सैनिकों के शौर्य व बहादुरी के प्रति सम्मान व्यक्त किया l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में संपन्न इस सम्मान यात्रा में शोभा देवी शर्मा, उर्मिला देवी ‘ उर्मि’, विजया श्री स्वामी, शिवानी मैत्रा, प्रमदा ठाकुर, प्रिया सिंह, विभा शर्मा, आशीष शुक्ला, मानसी शर्मा, सी एल दुबे, विनय बाेपचे, मीना बाेपचे, किरण वैद्य, दुष्यंत साहू, परम कुमार, उमा स्वामी, ज्योति शुक्ला,प्रीती रानी तिवारी, माधुरी शुक्ला, थानेश्वर शर्मा, प्रदीप वैद्य, डॉ भारती अग्रवाल, नीतू अग्रवाल सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित हुए।