पटेल समाज का गरियाबंद तहसील स्तरीय युवा प्रकोष्ठ का हुआ गठन
नव निर्वाचित पदाधिकारी समाज की सेवा पूरी निष्ठा के साथ करे : प्रदेश कर्मचारी प्रकोष्ठ महासंघ अध्यक्ष रोशन पटेल
शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी लोगो को मिले : प्रशासनिक राजिम राज अध्यक्ष नारायण पटेल
पटेल समाज कस गरियाबंद तहसील स्तरीय युवा प्रकोष्ठ का हुआ गठन
गरियाबंद, 15 सितम्बर 2019/ मरार पटेल समाज गरियाबंद जिला के तत्वाधान में आज गरियाबंद के ग्राम मजरकटा स्थित पटेल धर्मशाला में तहसील युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोमनाथ पटेल , तहसील अध्यक्ष बिष्णु पटेल, जिला उपाध्यक्ष नारायण पटेल जिला महामंत्री हरीश पटेल, बसंत पटेल के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में प्रदेशभर में मरार पटेल समाज के युवाओ को संगठित करने के लिए ग्रामीण एवं शहरी स्तर के युवाओं को समाज मे भागीदारी के लिए संगठित किया जा रहा है ताकि सशक्त युवाओं के जोश से परिपूर्ण समाज का गठन किया जा सके। इसी की परिकल्पना को साकार करने आज गरियाबंद तहसील में युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया।
श्री रोशन पटेल कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महासंघ ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज मरार पटेल समाज के युवा समाज सेवा में निरंतर प्रगति कर रहा है गरियाबंद जिला के युवा शिक्षा, राजनीति, समाज सेवा में भी आगे है। समाज के युवा सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। आने वाले दिनों में प्रदेश में नगरीय और पंचायत निकायों के चुनाव में समाज के लोगो को अधिक से अधिक हिस्सेदारी के लिए और सामाजिक बंधुओं को प्रेरित करने के साथ साथ उनका अधिक से अधिक साथ देने की अपील भी उपस्थित युवाओं से किया है। शासन द्वारा मिलने वाले सभी महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ निचले स्तर पर निवासरत सामाजिक बंधुओं को भी मिले इस संबंध में युवा अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं जिससे समाज के लोग लाभान्वित हो सके।
प्रदेश महामंत्री श्री तेजराम पटेल, श्री नारायण पटेल और श्री महेश पटेल ने कहा कि इस बात पर कोई संदेह नही है कि जिले के युवा हर ब्लॉक में युवाओं को संगठित करने के लिए काम कर रहा है। इसका परिणाम भी आशा जनक है और युवाओं में समाज सेवा करने का जुनून देख कर जिले में मरार पटेल समाज की प्रगति के पथ पर अग्रसर करने का काम किया जा रहा हैं। गौरतलब है कि गरियाबंद जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष युवाओं के प्रेरणाश्रोत श्री सोमनाथ पटेल ने जिले के युवाओं को संगठित करने का बीड़ा उठाया है श्री पटेल समाज सेवा से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में भी युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करते है।
श्री राजिम राज पंजीयन समिति के अध्यक्ष नारायण पटेल ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ के चयनित नव निर्वाचित पदाधिकारी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग समाज के गतिविधियों को ग्राम स्तर से लेके शहरी स्तर के युवाओं को अधिक से अधिक जोड़े और पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाज की सेवा करे और समाज मे जिले के सभी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करे। कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष बिष्णु पटेल ने किया आभार व्यक्त प्रह्लाद पटेल ने किया।
इस अवसर पर गरियाबंद तहसील अध्यक्ष बिष्णु पटेल, त्रिलोक पटेल, प्रह्लाद पटेल की अगुवाई में जिला व राज संरक्षक रोशन पटेल, नारायण पटेल, जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, प्रदेश महामंत्री तेजराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष नारायण पटेल, जिला महामंत्री बसंत पटेल, हरीश पटेल, पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश पटेल, प्रदेश आई.प्रकोष्ठ के संयोजक कुमार पटेल जी सहित सभी राज व तहसील , जिला पदाधिकारियो द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियो का तिलक लगाकर स्वागत के साथ वृक्षा रोपण भी किया गया।आज के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पदाधिकारीयो राज संरक्षक राज सुखराम पटेल बसंत पटेल तहसील अध्यक्ष विष्णु राम पटेल तहसील अध्यक्ष गरियाबंद तेजराम पटेल हरीश पटेल लक्ष्मी पटेल त्रिलोक पटेल आमदी परीक्षेत्र सदस्य प्रहलाद पटेल नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष अमृत लाल पटेल कार्यकारिणी अध्यक्ष कीर्ति कुमार पटेल उपाध्यक्ष राकेश पटेल ईश्वर पटेल सचिव किशोर पटेल दीव्यांश पटेल मीडिया प्रभारी योगेश पटेल मुकेश मुकेश पटेल टिकेश्वर पटेल जय पटेल अवतार पटेल घनश्याम पटेल चैंपेश्वर पटेल माखन पटेल हेमलाल पटेल गुरुशरण पटेल गोविंद पटेल कुमार पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में गरियाबंद तहसील पदाधिकारी उपस्थित हुये।