देश के पत्रकार जगत में महाशोक कामरेड के.विक्रम राव का निधन अंतेष्ठी की कल लखनऊ में संपन्न होगी

0
Spread the love

 

यह पंक्तियां लिखते हुए हार्दिक दुःख है कि

उनके निधन के समाचार सुनते ही देश भर के मीडिया जगत में शोक की लहर छा गई ।
श्री के विक्रम राव ने जीवन के अंतिम सांस तक पत्रकारिता धर्म निभाते हुए पत्रकारों के हित में संघर्ष किया । वे अपने राष्ट्रीय स्तरीय संगठन के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों में पत्रकारों की इकाइयों को गठन कर निरंतर पत्रकार जगत के हित की गतिविधियों का संचालन कराया करते थे ।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के संवाददाता के बाद राव साहब ने स्वतंत्र पत्रकारिता के माध्यम से अपने लेखनी को निरंतर प्रवाह मान रखा ।

अपने संगठन के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय अधिवेशनों में बड़े-बड़े दिग्गज राजनेताओं को बुलाकर के पत्रकारों के हित में उन्होंने तमाम घोषणाएं करवाई और योजनाओं को लागू कराया ।

श्री के विक्रम राव जार्ज फर्नांडिस के साथ जेल में भी रहे और श्रम कानून के लिए संघर्ष करते हुए ।

श्री के विक्रम राव उम्र अधिक हो जाने के बाद भी निरंतर अपनी लेखनी को चलाते रहे । उन्होंने अंतिम दिवस तक भी अपना लेख लिखकर के प्रकाशन हेतु समाचार पत्र माध्यमों को प्रेषित किया था ।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें लोकतंत्र सेनानी सम्मान से अलंकृत किया गया था ।

दो दिवस पूर्व उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर के अपनी दो पुस्तकें उन्हें भेंट की थी

आईएफडब्ल्यूजे के माध्यम से पत्रकार संगठनों को मजबूत करने में श्री के विक्रम राव ने जहां बहुत माहिती भूमिका निभाई वही पत्रकारों को विदेश में पत्रकारिता का प्रशिक्षण दिलवाया । विभिन्न देश की पत्रकारों को सदभाव यात्रा करा करके विदेशी पत्रकार संगठनों के साथ सामंजस स्थापित करने का कार्य उन्होंने किया ।

श्री के0 विक्रम राव का निधन पूरे भारतीय प्रेस जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है । जिस दूर दृष्टि के साथ होने पत्रकारों जगत की सेवा की वह अद्वितीय है । पत्रकारिता की सेवा के लिए विक्रम राव साहब सदैव याद किए जाते रहेंगे ।

उनके परिवार में धर्म पत्नी डॉक्टर श्रीमती सुधा राव, सुपुत्र श्री सुदेव राव श्री विश्वदेवराव एवं सभी के प्रति हार्दिक संवेदनाए रखते हुए इस महा दुःख सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें ऐसी हमारी भावनाएं ।

ओम शांति..ओम शांति..
दिव्य आत्मा के प्रति श्रद्धावनत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed