प्रेरणा साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार डुमन ध्रुव
धमतरी । प्रेरणा साहित्य समिति के तत्वावधान में दिनॉक 15.09.19 को लाटाबोड़ (बालोद) में स्व. बिसम्भर यादव मरहा पुण्य स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ख्यातिलब्ध लोक गायिका श्रीमती कविता वासनिक रही। अध्यक्षता मानस मंजूषा के प्रधान संपादक जगदीश देशमुख ने की। विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं लोक गायक सीताराम श्याम रहे। समिति के अध्यक्ष अरूण साहू ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता की आसंदी पर विराजमान श्री देशमुख ने प्रेरणा साहित्य सम्मान एवं मरहा सम्मान की महत्ता का वर्णन करते हुए स्व.श्री मरहा के जीवन-वृत्त को बहुत रोचक ढ़ंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डुमन लाल ध्रुव ख्यातिलब्ध साहित्यकार (प्रचार-प्रसार अधिकारी जि.पं.धमतरी) को साहित्य, संस्कृति एवं सांगीतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रेरणा साहित्य सम्मान से नवाजा गया। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी गीतकार शिवकुमार अंगारे बंगला (मटिया) को मरहा साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया। युवा पत्रकारिता सम्मान संजय सोनी, दुर्गा शंकर साहू, सतीश रजक, हंसराज साहू एवं विकास साहू को प्रदान किया गया। विशाल जन सैलाब के बीच श्रीमती कविता वासनिक ने अपने चिर परिचित अंदाज में पता ले जा रे पता दे जा रे गाड़ी वाला …, मोला जान दे संगवारी … एवं धनी बिना जग लागे सुन्ना रे… जैसे कालजयी गीत गाकर जन मानस को भाव विभोर किया। लोक गायक श्री श्याम ने बुझो बुझो गोरखनाथ अमरित बानी… जैसे गीतों से सबको झूमने पर मजबूर किया।
इस अवसर पर जिला हिन्दी साहित्य समिति धमतरी के अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी, सुप्रसिद्ध व्यंग्य लेखक प्रो. त्रिभुवन पांडेय, सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि सुरजीत नवदीप, प्रो. सुरेश देशमुख, गोपाल शर्मा, मदनमोहन खंडेलवाल, विनोद जैन, रंजीत भट्टाचार्य, डॉ. विजय पंजवानी, डॉ. रचना मिश्र, श्रीमती पुष्पलता इंगोले, श्रीमती कामिनी कौशिक, कुलदीप सिन्हा, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. भूपेन्द्र सोनी, देवराज साव, नरेश कुमार श्रोती एवं अखिलेश श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।