राममंदिर निर्माण पर कथावाचक आरती दीदी धमतरी के नयापारा वार्ड में पूजा अर्चना कर दिए जलाया गया
छत्तीसगढ़/धमतरी -5 अगस्त को आयोध्या मे राम मंदिर निर्माण होने पर पूरे देश मे छोटी दिवाली की तरह उत्सव मनाया गया जहां धमतरी मे भी श्री राम मंदिर शिलान्यास की खुशियों मे पूरा अंचल डूबा रहा जहा नगर के नयापारा वार्ड मे भी श्री राम जी के रंगोली से छाया चित्र बना के दिप जला के विशेष पूजन कर भगवान राम की महाआरती की गई जिसमें दीपावली की तरह दीप जलाकर रोशनी की यहां आयोजन मे पहुंची कथावाचक शुभ आरती दिवान ने कहा बरसों से टाट और टेट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा टूटना और फिर उठा खड़ा होना सदियो से चल रहें इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है पंडित देवव्रत शास्त्री एवं अध्यक्ष जन कल्याण सेवा समिति के गुड्डा रजक ने कहा राम मंदिर के लिए चले आदोंलन मे अर्पण भी था संघर्ष भी था संकल्प भी था जिसके त्याग बलिदान और संघर्ष से आज ये स्वप्न साकार हो रहा है वहीं गुड्डा रजक ने कहा मैं उन सब लोगों को आज नमन करता हू उनका वंदन करता हू साथ ही यहां ऐतिहासिक कार्य के लिए मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद किया जिसमें उपस्थित पुष्पेंद्र साहू , कान्ति रजक , दिनेश पटेल , शैलेश रजक , नेहा देवागंन , राजीव रजक , प्राचि देवागंन , कृष्णा निर्मलकर , शंकर देवागंन , जीरा बाई , दिव्या देवागंन , आदित्य , ब्बलू ,आदी उपस्थित रहे। रंगोली छायाचित्र बनाने वालो को कथावाचक शुभ आरती दीवान ने गमछा और श्री फल देकर सम्मानित किया
रिपोर्ट राहुल साहू