क्यू.एस रैंकिंग : यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 में पिछले साल के मुकाबले 100 पायदान ऊंची छलांग
ओ.पी. जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी भारत का शीर्ष निजी विश्वविद्यालय
दुनिया के शीर्ष 1000 विश्वविद्यालयों में भारत के 21 विश्वविद्यालय
रायपुर, 13 जून 2020 – देश को स्वावलंबी बनाने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले ओपी जिन्दल ग्रुप के संस्थापक, जाने-माने समाजसेवी और पूर्व मंत्री श्री ओपी जिन्दल के नाम पर 2009 में हरियाणा के सोनीपत में स्थापित ओपी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (ओपीजेजीयू) को देश का शीर्ष निजी विश्वविद्यालय बनने का गौरव हासिल हुआ है। ओपीजेजीयू को यह रैंकिंग विश्वस्तरीय संस्था क्यूएस (क्वाक्युवारेल्ली सायमंड्स) ने प्रदान की है।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक क्यूएस वर्ल्ड नामक संस्था ब्रिटेन में स्थित है और इसे उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग के मामले में विश्व की सर्वाधिक विश्वसनीय संस्था माना जाता है। क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग-2021 में दुनिया के 1000 विश्वविद्यालयों में भारत के 21 विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है। पिछले वर्ष यह संख्या 24 थी। इनमें ओपी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अलावा आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलूरू को भी जगह मिली है।
ओपी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की जबरदस्त छलांग
पिछले वर्ष 751-800 बैंड से इस वर्ष संभावित 100 रैंकिंग की छलांग लगाकर 651-700 बैंड के साथ ओपीजेजीयू एकमात्र ऐसा भारतीय इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (आईओई) है, जिसने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 में इतनी शानदार सफलता हासिल की है। अपनी स्थापना के बाद बेहद कम समय में भारत का शीर्ष निजी विश्वविद्यालय बनने का गौरव उसे प्राप्त हुआ है, जो देश के लिए गर्व की बात है।
ओपीजेजीयू के चांसलर श्री नवीन जिन्दल ने एक बयान में कहा, “जेजीयू को भारत और दुनिया में शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में अग्रणी रूप में देखना मेरे लिए एक अविश्वसनीय गर्व का पल है।”
क्यू एस वर्ल्ड रैंकिंग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता:2009 में हरियाणा के सोनीपत में स्थापित जेजीयू को बेहद कम समय में मिली बड़ी कामयाबी
भारत सरकार द्वारा चुने गए 20 आईओई में से केवल 13 को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 में जगह मिली है। इनमें चार आईआईटी, आईआईएससी, दिल्ली विश्वविद्यालय, अन्ना विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, एमएएचई (मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन), अमृता विश्व विद्यापीठम, बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), जादवपुर विश्वविद्यालय और ओपी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी शामिल हैं।पिछले साल की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 की तुलना में इस साल जेजीयू सबसे कम अवधि में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला आईओई रहा है।
ओ.पी.जे.जी.यू. के कुलपति सी. राज कुमार ने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे शिक्षण, बेहतर परिणामों, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और गुणवत्ता को और मजबूत किया जाए।”
चयनित विश्वविद्यालयों को सम्मानित करेंगे मानव विकास संशाधन मंत्री
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 में जगह बनाने वाले भारतीय संस्थानों को एक कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। उनके अलावा इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर डी.पी. सिंह, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के अध्यक्ष प्रोफेसर वी.एस. चौहान भी शामिल होंगे।