मदिराप्रेमियो में खुशी का लहर…खुल गई मदिरालय….10-50 रुपये प्रत्येक शराब में बढ़ोतरी बाउजूद उमड़ी भीड़…
कोरोना महामारी के चलते देश लाकडाउन जहा लम्बे समय से मदिरालय बन्द था….केंद्र सरकार के अनुमति के बाद राज्य सरकार ने ग्रीन जिलों में शराब दुकान खोलने का निर्णय लिया है….आज से शराब प्रेमियों के लिए अच्छी सुबह शाबित हुई…तकरीबन 8 बजे से शराब प्रिमियो की लम्बी कतारे देखने को मिली……वही सरकार ने प्रत्येक शराब पर 20 से 50 रुपये की बढातरी दर में बेच रही है……जिसके चलते मायूसी जरूर हाथ लगी है…..लेकिन मदर्स प्रेमियों में खुशी का लहर है..….बता दे धमतरी जिला अंतर्गत 4 ब्लाकों में 9 अंग्रेजी और 17 देशी कुल 26 दुकान एक साथ खुल गई है…जहा2 मीटर की दूरी ओर सेनोटाइजर के साथ साथ आबकारी ओर थाना पुलिस बल तैनात कियॉ गया है…..सुबह से खुलने वाली दुकान दोपहर 3बजे बन्द होगी ।