ब्रेकिंग न्यूज़ स्कूलों से रसोई गैस टँकी,चूल्हा और कम्प्यूटर गायब
ब्रेकिंग न्यूज़
स्कूलों से रसोई गैस टँकी,चूल्हा और कम्प्यूटर गायब
साजा:- सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत स्कूलों को समय समय पर सुविधा देती आ रही है लेकिन कुछ लालची किस्म के लोगों के कारण योजनाओं के तहत मिली सामाग्री को अपने घरों में ले जाकर उपयोग किया जा रहा है। कम्प्यूटर कई स्कूलों को दिया गया था लेकिन अधिकांश स्कूलों में चोरी होने की बात कह रही जबकि हकीकत कुछ और ही है जांच की जाती है तो कई स्कूल के लोगों के घरों में ही स्कूल का कम्प्यूटर मिल सकता है। या ये भी हो सकता है इस न्यूज़ के बाद सब आनन फानन में इधर से उधर भी कर दे। लेकिन हकीकत यही है कि स्कूलों को दी गई अधिकांश सामाग्री जैसे रसोई गैस,चूल्हा,कम्प्यूटर और खेल का समान स्कूलों में नहीं मिलेगा। जो कि जांच का विषय है क्या कलेक्टर और डीईओ,बीईओ इस संबंध में कोई एक्शन लेती है देखने का विषय है।
वर्सन:- इसकी मुझे जानकारी नही है पहले मैं पता लगा लेती हूँ फिर ही कुछ बता पाउंगी:- नीलिमा गड़करी विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजाप्रकाश गुप्ता पत्रकार
साजा