*साइबर जागरूकता ही सुरक्षा के उपाय-गोलोक बिहारी राय*

0
Spread the love

*साइबर जागरूकता ही सुरक्षा के उपाय-गोलोक बिहारी राय*

 

 

रायपुर,14 दिसंबर 2024। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच रायपुर चेप्टर द्वारा साइबर युद्ध और साइबर योद्धा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोलोक बिहारी राय जी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान परिदृश्य के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण चुनौतियां जैसे धोखाधड़ी,फेक न्यूज़,गलत सूचना और साइबर बुलिंग से भारत की आंतरिक सुरक्षा को ख़तरा तथा सामान्य नागरिक एवं छात्र छात्राओं खासकर युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस तरह के खतरों से सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच लगातार प्रयास कर रहा है।कार्यशाला के अतिविशिष्ट डॉ टोपलाल वर्मा माननीय संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत ने कहा कि साइबर सुरक्षा का मतलब है, कंप्यूटर सिस्टम,नेटवर्क, क्लाउड इंफ़्रास्ट्रक्चर और अन्य को साइबर हमलों से बचाना। साइबर सुरक्षा के ज़रिए,किसी संगठन और उसके कर्मचारियों और परिसंपत्तियों की सुरक्षा की जाती है।साइबर सुरक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें साइबर सुरक्षा का मकसद, नेटवर्क,डिवाइस और डेटा को अनधिकृत पहुंच या आपराधिक इस्तेमाल से बचाना होता है।साइबर सुरक्षा से जुड़ी सुरक्षात्मक प्रक्रियाओं में फ़ायरवॉल,नेटवर्क डिटेक्शन और रिस्पॉन्स (NDR),और एंडपॉइंट डिटेक्शन और रिस्पॉन्स (EDR) शामिल हैं। मुख्य वक्ता पूर्व डीजी आर के विज ने साइबर सुरक्षा से जुड़े उपायों के बारे में बताया कि सॉफ़्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखना।एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करना।मज़बूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना।अज्ञात प्रेषकों से मिलने वाले ईमेल के अटैचमेंट को न खोलना।अज्ञात प्रेषकों या अपरिचित वेबसाइटों से मिलने वाले ईमेल के लिंक पर क्लिक न करना।सार्वजनिक जगहों पर असुरक्षित वाई-फ़ाई नेटवर्क का इस्तेमाल न करना।बीज वक्ता आलोक विजयंत पूर्व निदेशक एनआरटीओ ने बताया कि साइबर सुरक्षा के कई प्रकार होते हैं,जैसे कि एंडपॉइंट सुरक्षा
यह एक अतिरिक्त परत है जो यह सुनिश्चित करती है कि किसी उपकरण का शोषण न किया जा सके।इसमें डेस्कटॉप,मोबाइल डिवाइस,लैपटॉप और क्लाउड या नेटवर्क की सुरक्षा शामिल है।इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) सुरक्षा।यह स्मार्टफ़ोन,स्मार्ट होम और वियरेबल्स जैसे कनेक्टेड डिवाइस के नेटवर्क की सुरक्षा से जुड़ा है।एपीआई सुरक्षा,यह सुनिश्चित करती है कि आपके एपीआई एंडपॉइंट प्रकाशित होते ही सुरक्षित रहें।बॉट सुरक्षा,यह वेबसाइट, मोबाइल ऐप और API से व्यावसायिक तर्क हमलों को रोकती है।DDoS सुरक्षा,यह किनारे पर हमले के ट्रैफ़िक को ब्लॉक करती है।आक्रमण विश्लेषण।यह मशीन लर्निंग और डोमेन विशेषज्ञता के साथ एप्लिकेशन सुरक्षा स्टैक में पूर्ण दृश्यता सुनिश्चित करती है।विशिष्ट अतिथि विक्रमादित्य सिंह,राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री ने कहा कि साइबर सुरक्षा का महत्व इस वजह से है कि यह ऑनलाइन खतरों से सुरक्षा देती है और संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखती है।साइबर सुरक्षा से, ऑनलाइन काम करने वाले सभी लोगों को सुरक्षा मिलती है।साइबर सुरक्षा से व्यक्तिगत और व्यावसायिक जानकारी को मैलवेयर,फ़िशिंग और रैनसमवेयर जैसे खतरों से बचाया जा सकता है।साइबर सुरक्षा से साइबर अपराधियों से बचाव होता है।साइबर सुरक्षा से डेटा और संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा होती है।साइबर सुरक्षा से ऑनलाइन बिताए जाने वाले समय के बारे में ज़्यादा भरोसा रहता है।इस अवसर पर डॉ.वर्णिका शर्मा,राष्ट्रीय महामंत्री,राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच तथा नेहरू राम निषाद, अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में रायपुर चेप्टर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष तौकीर रज़ा उदघाटन एवं स्वागत भाषण देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच FANS पूरे देश
भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर जन जागरण का कार्य कर रहा है
उन्होंने बताया कि
देश की सुरक्षा का दायित्व मिलिट्री, पैरा मिलिट्री फोर्स अथवा पोलिस का ही नहीं है बल्की हम सबका दायित्व है।
उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम से सभी त्रस्त हैं
साइबर अपराधियों से बचने के लिए हमें बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है
उन्होंने कार्यशाला आयोजित करने के उद्देश्य को रेखांकित किया।

धन्यवाद ज्ञापित
डॉ एन पी यादव संरक्षक,राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच रायपुर चेप्टर ने किया।
कार्यशाला का सफल संचालन डॉ.भूपेंद्र साहू, महामंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच रायपुर चेप्टर ने किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रितेंद्र नायक महामंत्री FANS,
रेखा शर्मा,सुनिता पाठक, जानकी गुप्ता, अन्नपूर्णा शर्मा,तोरण ठाकुर, सृष्टि मारकंडे,
सौरभ कोतू, दीपक नशीने, वीरेंद्र पाण्डे,पवन निषाद
होरीलाल साहु, कैलाश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो, प्राध्यापकों एवं
छात्र छात्राओं के
साथ बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी,
समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े संगठन भी बढ़ी संख्या में पहुंचे थे।
इस अवसर पर साइबर सुरक्षा आधारित विडियो बनाओ प्रतियोगिता आयोजित किया गया था
जिसके विजेता
डेनिस मसीह,
परीधि शर्मा,
प्रशांत कुमार,
रेणूका यादव तथा
वंदना खाखा रही।

पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता आंचल अग्रवाल,
राजेन्द्र कुमार,
आशा किरण लकरा,
अकांक्षा टोप्पो
तथा नितिन महिलांग रही।
कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
जिसके विजेताओं को FANS की टी-शर्ट्स प्रदान किया गया।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed