*प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव युवा नेता सद्दाम सोलंकी को रेलवे बोर्ड में सलाहकार का पद मिला *

0
Spread the love

*प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव युवा नेता सद्दाम सोलंकी को रेलवे बोर्ड में सलाहकार का पद मिला *

 

 

 

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, युवा कांग्रेस नेता सददाम सोलंकी को रेलवे बोर्ड में सलाहकार नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है तथा एक बैठक में शिरकत भी की।

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम की ओर से रेल्चे बोर्ड में युवा कांग्रेस नेता सददाम सोलंकी को सलाहकार बनाया गया।

बता दे कि इसके पहले सोलंकी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो सीट पर आबजर्वर बनाया गया था। प्रदेश कांग्रेस में भी वे सचिव की भूमिका में हैं। इन सारे घटनाक्रमों से पता चलता है कि युवा कांग्रेस नेता सददाम सोलंकी का कांग्रेस पार्टी में दिनोंदिन कद बढ़ता जा रहा है।

रेलवे बोर्ड में सलाहकार बनने पर श्री सोलंकी ने राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देती है, वे उसे पूरी शिददत से निभाते हैं। सभी के सहयोग से पार्टी को मजबूत करते रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल जी का विशेष आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed