कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने किया RES विभाग के एस.डी.ओ. विजय देवांगन और इंजिनियर गुप्तेश्वर साहू को बर्खास्त करने की मांग | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार देने की योजना मैनपुर वन धन केन्द्र भवन में कर रहे धांधली |
गरियाबंद | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार से जोड़कर मजबूत बनाने के लिए वन धन केन्द्र भवन निर्माण करने की घोषणा अगस्त 2019 में किया था और मैनपुर में वन धन केन्द्र भवन का निर्माण लगभग 19 लाख 60 हजार रूपये की लागत से प्रारंभ किया गया लेकिन आर ई एस विभाग के लचर कार्यप्रणाली के चलते अब तक मुख्यमंत्री का घोषणा अधुरा रह गया और आरईएस विभाग ने वन धन केन्द्र भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया है और तो और लोगो को दिखाने के लिए भवन के बाहरी दीवार को रंग -रोगन से चकाचक कर दिया गया है जिससे देखने वाले को यह लगे कि यह भवन पूर्ण हो चुका है लेकिन यह भवन अब भी अधुरा है और तो और भवन के अंदर फ्लोरिंग और प्लास्टर का कार्य नही हुआ है | इस भवन के अधुरे निर्माण के संबंध में जानकारी लेने के लिए जब ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालन अभियंता गरियाबंद आर के वर्मा के मोबाईल पर फोन किया गया तो उन्होने अपना पक्ष रखना जरूरी नही समझा |
कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने किया RES विभाग के एस.डी.ओ. विजय देवांगन और इंजिनियर गुप्तेश्वर साहू को बर्खास्त करने की मांग
अधिकारियों को धांधली और लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने RES विभाग के एस.डी.ओ. विजय देवांगन और इंजिनियर गुप्तेश्वर साहू को बर्खास्त करने की मांग किया है साथ ही गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक से कार्यवाही करने की मांग किया है | कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा की उक्त अधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना को मजाक बना दिया है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप इस भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण हो जाना था। कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित विभाग के अधिकारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए ताकि बाकी अधिकारी भी सबक ले सके | कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के बावजूद आरईएस विभाग ने तहसील मुख्यालय मैनपुर के भीतर पिछले तीन वर्षो में एक भवन निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया तो इस विभाग के अन्य कार्य जो ग्रामीण अंचलो गांव में चल रहा है उसके बारे में बताने की जरूरत ही नही है आज भी दर्जनो विभाग के निर्माण कार्य अधुरे पड़े हुए है।
क्या कहते है एसडीओ एसडीओ मैनपुर विजय देवांगन
आरईएस विभाग के एसडीओ मैनपुर विजय देवांगन ने अधुरे को जल्द पूरा करने की बात कही है। उन्होने कहा यह निर्माण कार्य उनके यहां आने के पूर्व का है भवन के अंदर प्लास्टर, रंग -रोंगन का कार्य अधुरा है कार्य को पुराने अधिकारी ही जानेंगे |