*कलेक्टर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने धौराकोट में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल* *कलेक्टर ने जनसामान्य से रूबरू होकर समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना, अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निराकरण के निर्देश दिए* *नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई* *ग्रामीणों ने रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया* *समाधान शिविर धौराकोट कलस्टर अंतर्गत 3 हजार 670 निराकृत*

0
Spread the love

*कलेक्टर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने धौराकोट में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल*

*कलेक्टर ने जनसामान्य से रूबरू होकर समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना, अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निराकरण के निर्देश दिए*

*नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई*

*ग्रामीणों ने रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया*

*समाधान शिविर धौराकोट कलस्टर अंतर्गत 3 हजार 670 निराकृत*

 

*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे*

 

 

गरियाबंद_ सुशासन तिहार अंतर्गत आज जनपद पंचायत देवभोग के ग्राम पंचायत धौराकोट में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री बीएस उइके एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुसार कलस्टर में जुड़े ग्रामों के जनसामान्य की समस्याओं का समाधान शिविर में किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजना महतारी वंदन योजना, कृषक सम्मान निधि, राशन कार्ड, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना से जनसामान्य लाभान्वित हो रहे है। इस दौरान कलेक्टर श्री उइके जनसामान्य से रूबरू हुए एवं उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनमानस से स्टाल का अवलोकन करने तथा अधिक से अधिक शासन की योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने तथा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती पद्मलया निधि, जनपद उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नेहा सिंघल, श्री देशबंधु नायक, धौराकोट के सरपंच श्री शोभाराम नायक, पूर्व विधायक श्री डमरूधर पुजारी, श्री गोवर्धन मांझी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी अनुसार सुशासन तिहार के दौरान धौराकोट कलस्टर अंतर्गत 3 हजार 670 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें 3 हजार 667 विभिन्न मांगों से संबंधित थे। तथा तीन आवेदन शिकायत के थे जिसे अधिकारियों ने गंभीरतापूर्वक जांच कर निराकृत किया।
शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन और तीन गर्भवती माताओं की गोदभराई की रस्म अदायगी की। साथ ही हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा में उच्चतम अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दो दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड अन्य सामग्री प्रदाय किया गया।

शिविर में ग्राम पंचायत धौराकोट सहित 12 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से प्राप्त मांगों एवं शिकायतों के संबंध में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया तथा पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इनमें ग्राम पंचायत बरबहाली, नवागांव, चिचिया, माहुलकोट, मोखागुड़ा, कदलीमुड़ा, गाड़ाघाट, डुमरपीटा, धौराकोट, सिलतीजोर, फलसापारा एवं भतराबहली शामिल है। समाधान शिविर में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी अधिकारियों द्वारा वाचन किया गया। शिविर में पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने अवलोकन किया। स्टॉल में अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने आधार कार्ड बनवाया तथा आधार अपडेशन भी करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed