मैनपुर –  देवभोग में  20  और  21 नवम्बर को आम जनता  करेगी चक्काजाम | राशन दुकानों के बंद होने से आम जनता को नहीं मिला पा रहा राशन | राशन नहीं मिलने के कारण बुजुर्ग और विकलांग को भूखे मरने के हालात |  

0
Spread the love

रायपुर | राशन नहीं मिलने से परेशान मैनपुर देवभोग की आम जनता ने 20 और 21 नवम्बर को चक्काजाम करने की चेतावनी दिया है | मैनपुर देवभोग की आम जनता ने बताया है की राशन दूकान को बंद कर दिया गया है जिस कारण से आम जनता को राशन नहीं मिल पा रहा है | राशन नहीं मिलने से आमजनों की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है | राशन नहीं मिलने से बीपीएल कार्डधारी , बुजुर्ग और विकलांग सबसे ज्यादा परेशान है | बीपीएल कार्डधारी , बुजुर्ग और विकलांग शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से मिलने वाले राशन के ऊपर निर्भर रहते है | राशन नहीं मिलने के कारण में बुजुर्ग और विकलांग को भूखे मरने के हालात बन गए है | हर रोज बीपीएल कार्डधारी , बुजुर्ग और विकलांग कार्डधारी राशन लेने के लिए राशनदुकानों तक भी पहुँच रहे है लेकिन दुकान बंद होने से मायूस होकर वे घर लौटने को मजबूर है | इस कारण से राशन नहीं मिलने से परेशान मैनपुर देवभोग की आम जनता ने 20 और 21 नवम्बर को चक्काजाम करने की चेतावनी दिया है | कम्युनिस्ट पार्टी के आदिवासी नेता भोज लाल नेताम ने आन जनता के चक्का जाम का समर्थन करते हुए कहा है की राशन दुकानों के बंद होने से सीधे तौर पर आम जनता प्रताडीत हो रही है शासन प्रशासन को तुरंत निराकरण कराया चाहिए पर शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण आम जनता को अपने अधिकार के लिए आवाज उठाना पद रहा है |

भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा की आम जनता बहुत परेशानी में है अपने अधिकार के लिए आम जनता हो लड़ने का अधिकार है | लोगो को कई माह से राशन नहीं मिल पा रहा है आम जनता के द्वारा मुझे लगातार बताया गया है की राशन पाने में बहुत पेशानी हो रही है आम जनता को सही समय पर सही मात्रा में राशन नहीं मिल पा रहा है | हम आम जनता के साथ है और आम जनता के हक़ के लिए हम सब साथ मिल कर आवाज उठाएंगे | STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सोनपिपरे ने कहा की प्रशासन को समस्या के समाधान का प्रयास करना चाहिए परन्तु किसी प्रकार का कोई कार्यवाही होते नहीं दिखाई दे रही है | ऐसी स्थिति में केवल आम जनता ही प्रताडीत हो रही है समस्या का समाधान नहीं करके प्रशासन आम जनता पर अत्याचार कर रहा है | प्रशासन पुरान्त ही आम जता हो राहत प्रदान नहीं किया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा |

ज्ञात हो की गरियाबंद जिले सहित मैनपुर देवभोग ब्लॉक के 128 राशन दुकान के संचालकों ने राशन दुकान बंद कर शासन के राशन आबंटन के दौरान किये गए कटौती का विरोध किया है | राशन दुकान विक्रेताओ ने साफ कर दिया है कि ज़ब तक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में प्राथमिकता के अनुसार पूर्ण भंडारण नहीं किया जायेगा, तब तक सभी पीडीएस की दुकानों को बंद रखा जायेगा सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में माह नवंबर 2022 का चावल, शक़्कर एवं नमक सभी पीडीएस दुकानों में आबंटन के हिसाब से कम प्राप्त हुआ है…जिससे विक्रेता को नवंबर माह में राशन वितरण करने में अधिक परेशानी हो रही है.. विक्रेताओं ने बताया कि विगत वर्ष सन 2016 के दिसम्बर से ऑनलाइन वितरण प्रारम्भ हुआ है.. जिसमें ऑनलाइन अपलोड सही रूप से नहीं हो पाया है.. जिसके चलते ऑनलाइन मशीन में स्टॉक शेष रह गया था.. जबकि वर्तमान में पुराने स्टॉक के हिसाब से राशन कटौती कर भंडारण किया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed