गरियाबंद – RES विभाग के अधिकारी मांगते है 30 परसेंट रिश्वत | शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन नहीं करता कार्यवाही | रिश्वत मांगने के कारण 50 आंगनबाडी भवन और पी.डी.एस. भवन में 05 साल से काम बंद |
गरियाबंद | गरियाबंद जिले में बहुत ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसमे RES विभाग के अधिकारी ठेकेदारों से 30 परसेंट रिश्वत मांगते है | 30 परसेंट रिश्वत मांगे जाने से परेशान ठेकेदारों ने 50 आंगनबाडी भवन और पी.डी.एस. गोदाम भवन में काम बंद कर दिया है | काम बंद होने से भवन निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है | अब आंगनबाडी भवन नहीं होने से आंगनबाडी के बच्चो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है और पी.डी.एस. गोदाम भवन नहीं होने से चावल भंडारण में भारी परेशानी हो रही | मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत मनरेगा में 50 आंगनबाडी भवन और पी.डी.एस. गोदाम भवन स्वीकृति है जिसे R.E.S. विभाग गरियाबंद द्वारा बनाया जाना है | उक्त कार्यो के लिए RES विभाग के अधिकारी 30 परसेंट रिश्वत मांगते है | अधिकारी और इंजिनियर टेंडर के लिए पैसा मांगते है , फिर फाईल को आगे बढाने के लिए पैसा मांगते है , फिर मूल्यांकन करने के लिए पैसा मांगते है , फिर बिल बनाने के लिए पैसा मांगते है , फिर बिल का एंट्री करने के लिए पैसा मांगते है , फिर बिल का भुगतान करने के लिए पैसा मांगते है | इस प्रकार बात बात पर R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी और इंजिनियर ठेकेदारों से पैसा मांग कर अवैध वसूली और लूटपाट करते है | RES विभाग के अधिकारीओ के इस प्रकार के अवैध वसूली और लूटपाट से परेशान हो कर ठेकेदारों ने जनपद पंचायत मैनपुर के R.E.S. विभाग गरियाबंद के 50 से जादा आंगनबाडी भवन और पी.डी.एस. गोदाम भवन निर्माण कार्यो में काम करना बंद कर दिया है | पडित ठेकेदारों ने रिश्वत मांगे जाने का जिला प्रशासन को कई बाए शिकायत किया है परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जिस पर पीड़ित ठेकेदारों ने गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मालिक से उक्त मामले में संज्ञान ले कर कार्यवाही करने का निवेदन किया है |
30 परसेंट रिश्वत से परेशान ठेकेदारों ने 50 भवन निर्माण कार्यो में किया काम बंद , भवन नहीं होने से आंगनबाडी के बच्चो और चावल भंडारण में हो रही परेशानी
RES विभाग के अधिकारी के 30 परसेंट रिश्वत अवैध वसूली से परेशान हो कर सभी ठेकेदारों ने R.E.S. विभाग गरियाबंद के 50 से भी जादा भवन निर्माण कार्यो में काम करना बंद कर दिया है उन सभी भवन निर्माण कार्यो की सूचि निम्नानुसार है :- ग्राम पंचायत मदांगमुडा में दो आंगनबाडी भवन, ग्राम पंचायत गोधीयारी में दो आँगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत चिखली में एक आंगनबाडी भवन, ग्राम पंचायत खरीपथरा में तीन आंगनबाडी भवन, पंचायत कोदोभाटा में एक आंगनबाडी भवन, पंचायत सरनाबहाल में तीन आंगनबाडी भवन और एक पी.डी.एस. गोदाम भवन , पंचायत धनोरा में तीन आंगनबाडी भवन, पंचायत उसरीजोर में एक आंगनबाडी भवन, पंचायत धरनीढोढा में दो आंगनबाडी भवन और एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत कान्ड़ेकेला में दो आँगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत नयापारा में चार आँगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत नयापारा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत गोपालपुर में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत देहारगुडा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत जाडापदर में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत मुडगेलमाल में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत मुडागाँव में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत गोलामाल में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत नयापारा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत छैलडोंगरी में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत केकराजोर में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत सरनाबहाल में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत धरनीढोढा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत ढोढर्रा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत साल्हेभाटा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत धोबनमाल में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत कोकडी में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत अड़गडी में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन समेत 50 से भी जादा भवन निर्माण कार्यो में ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया है |