*विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करों को पड़कर किया पुलिस के हवाले* *तीन तस्करों से 33 मवेशी को पकड़ कर माहुलकोट गौठान भेजा गया*
*विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करों को पड़कर किया पुलिस के हवाले*
*तीन तस्करों से 33 मवेशी को पकड़ कर माहुलकोट गौठान भेजा गया*
रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे
देवभोग_गौवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गौ तस्करी की सूचना पर कार्यवाही कर लगभग 33 गौवंश पशुओं को जब्त किया गया। गौवंश पशुओं को भूखे प्यासे मारपीट करते हुए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैदल गौ तस्करी के लिए ले जाने की सूचना विश्व हिंदू परिषद ने देवभोग थाना को दी सूचना मिलते ही पुलिस एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पकड़ा गया।
प्रकरण में 33 गौवंश पशुओं को गौ तस्करों से मुक्त कराकर कार्यवाही होते तक विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लाटापारा के गोठान में रखा गया था जिसे बाद में सभी मवेशियों को माहुलकोट गौशाला भेजा गया। 33 गौवंश पशुओं को गौ तस्कर करते तीन लोग सिंधु राम,मानसिंह,सुरेश शामिल है।
पुलिस ने तस्करों से 33 गौवंश पशुओं की जब्ती बनाई
पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने विहिप प्रखंड अध्यक्ष विकास उपाध्याय, उपाध्यक्ष अर्जुन सोनी,जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंघल के समक्ष पंचनामा बना कर 33 गौ वंशों को जब्त कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
इस विषय में जब थाना के सहायक उप-निरीक्षक कुमार महिलांगे सर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि गौ तस्कर घोघर से होते हुए ओडिशा गाय बैल को ले जा रहे है सूचना पर 33 गौवंश पशुओं को हम लाटापारा के पास पकड़ के रखें है,सूचना मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा वही जा कर जाँच की गई जिसमें 33 गौवंश पशुओं के जब्ती बनाई गई ओर 3 तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किए है।
इस कार्रवाई में विशेष रूप से विहिप एवं बजरंग दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें विहिप प्रखंड अध्यक्ष विकास उपाध्याय, उपाध्यक्ष अर्जुन सोनी, विहिप नगर अध्यक्ष सचिन टांडिया, बजरंग दल जिला संयोजक आकाश प्रधान, प्रखंड सहसंयोजक राजकुमार डोंगरे,कमलेश नायक सदस्य,हरिशंकर मिश्रा
सदस्य एवं पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंघल भी मौजूद रहे।