*देवभोग पुलिस ने 5 लाख कीमती गांजा के साथ दो अंतराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार*

0
Spread the love

*देवभोग पुलिस ने 5 लाख कीमती गांजा के साथ दो अंतराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार*

 

*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे*

देवभोग – गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सभी थाना प्रभारी को थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी बिक्री पर अंकुश लगाने के साथ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उसके परिपालन में थाना प्रभारी देवभोग के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय करने के साथ थाना पेट्रोलिंग को सक्रिय किया गया था । जो आज दिनांक 16.05.2025 को पेट्रोलिंग करते हुए देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग की ट्रिबर वाहन क्रमांक OD 08V 6752 में तीन व्यक्ति बोरी में गांजा रखकर धरमगढ़ उड़ीसा से खूटगांव की ओर आ रहे हैं कि सूचना प्राप्त हुआ। सूचना तस्दीक पर हमारा स्टाफ के मुखबिर द्वारा बताए गए घटनास्थल पर पहुंचकर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका कर चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान ट्रिबर वाहन क्रमांक OD 08V 6752 में पीछे सीट में दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा मादक पदार्थ पाया गया जिसे समक्ष गवाहन के तौल करने पर 56 किलो 660 ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 05 लाख 65 हजार रुपए गांजा एवं परिवहन करते उपयोग मे लाए गए वहां ट्रिबर वाहन क्रमांक OD 08V 6752 कीमती 06 लाख रुपए, कुल जुमला 11,65,000 रुपए को समक्ष गवाहन के कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलांबर नायक निवासी जयपटना (उड़ीसा), गणेश नायक निवासी भलीहाजोर (उड़ीसा), बलभद्र नायक ग्राम बड़पोडागुड़ा (उड़ीसा) का रहने वाला बताया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपियों के अपराध धारा 20 (ख) (iii) (C) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अभी बेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed