ग्राम पंचायत टीला सरपंच रघुनंदन साहू एवं सचिव द्वारिका यादव को तत्काल बर्खास्त करें-मोहन चक्रधारी

0
Spread the love

सात दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं होने पर आम आदमी पार्टी करेगी उग्र आंदोलन-संजय विश्वकर्मा

कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548

नवापारा राजिम-आम आदमी पार्टी अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष श्री मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत टीला में सरपंच सचिव के मिलीभगत से शासन द्वारा किए गए वृक्षारोपण से जो जीवित हरा भरा पेड़ों को शासन द्वारा बिना अनुमति से शीशम एवं अन्य प्रजाति के इमारती करोड़ों के मूल्य की सैकड़ों पेड़ों को काटकर अवैध तरीके से विक्रय कर सरपंच सचिव द्वारा करोड़ों रुपए का बंदरबांट किया गया है जो कि शासन को लाखों करोड़ों का चूना लगाया जाए जो एक आपराधिक मामला है शिकायत मिलने गोबरानवापारा तहसीलदार रीना मरकाम अपने टीम, पटवारी एवं वन कर्मचारियों को लेकर ग्राम पंचायत टीला पंहुची जंहा स्थल निरीक्षण में पाया गया कि 12.58 हे शासकीय भुमि मे 48 पेड़ मे 39 पेड़ शीसम का 8पेड़ बंबुल और एक पेड़ नीलगिरी का था जिसकी किमत कड़ोरो रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है उसमें से6पेड़ सुखे और बांकी सभी पेड़ हरे भरे थे जो शासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई अनुमति नहीं लेना पाया गया जिसमें 4 पेड़ वन डीपो मे जमा किया एवं 8पेड़ स्थल में और बांकी के सभी पेड़ गायब है जिसे बेचकर संरपंच रघुनंदन साहू और सचिव द्वारिका यादव करोड़ों रुपए के किमती पेड़ों को बेचकर आपसी बंदर बांट किया है जिसे शासन को आर्थिक छति पंहुचाकर आपसी बंदर बांट किया है जिसे वसुल कर सरपंच एवं सचिव को तत्काल बरखास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंप कर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने की मांग किया गया और कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी जिसमे समस्त जवाबदारी शासन पशासन कि होगी ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी,राजा ठाकुर, संदीप शुक्ल, अरविंद शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष संजू विश्वकर्मा  हंशराज सोनकर राज यादव नवापारा मंडल अध्यक्ष मस्त राम साहू भोलू कहार खोमेश सिन्हा पंकज मरकाम पारस दीपक निषाद दीनू निषाद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed