*फिंगेश्वर थाना के आरक्षक तरुण सिद्दार की खुले आम गुंडागर्दी*
राजिम में विगत 16 अगस्त को पूर्व सांसद चंदू लाल साहू जी के घर के पास हिमालय इलेक्ट्रॉनिक शॉप के सामने राजिम निवासी *दानी राम यादव* उम्र 58 साल पर फिंगेश्वर थाना में पददस्थ आरक्षक *तरुण सिद्दार* ने जमकर गुंडागर्दी करते हुए अधेड़ इंसान को बेहोश होते तक पिटता रहा।।
दानी राम यादव की सिर्फ़ इतनी ही गलती थी कि आरक्षण कार को पीछे किया तो दानी राम यादव की गाड़ी को ठोकर लग गई जिसे दानी राम यादव ने जाकर गाड़ी देख कर चलाने के लिये कहा तो आरक्षक *तरुण सिद्दार* आवेश में आकर अपना पुलिसिया रौब दिखाते हुए ताबड़तोड़ मार पीट किया जो वीडियो में स्पष्ठ दिखाई दे रहा है।।
जबकि आरक्षक उस दिन छुटी में था और सिविल ड्रैस में था उसके बाद भी पुलिस वाले ने अपना रौंब दिखाते हुए जमकर मारपीट किया ।
इस घटना के बाद जब *दानी राम यादव* पुत्र राजिम थाना जा कर घटना के बारे में पूछा तो उनके दोनों लड़को *शरद यादव* छोटा लड़का *बाबिल यादव* जो एक प्रतिभावान छात्र के साथ साथ कबड्डी में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुते नेशनल खिलाड़ी रह चके है इन दोनों के साथ भी थाने में थानेदार एवम वहा उपस्थित सभी स्टाफ ने अपने विभाग के आरक्षक तरुण सिद्दार का सपोर्ट करते हुए इन दोनों लड़को के साथ जमकर मारपीट किया और उनके बड़े के खिलाफ जबर्दस्ती धारा 151, 107, 116 लगाकर पंजीबद्व करते हुई धमकी दिया कि इस प्रकरण को लेकर कही गए तो तुम्हारे पूरे परिवार के विरुद्ध और धारा लगाकर परेशान कर देंगे।।
इस धमकी से पूरे परिवार सहमा हुवा ह।
इस प्रकार के पुलिसिया गुंडागर्दी का खुलकर विरोध और गुंडागर्दी करने वाले आरक्षण *तरुण सिद्दार* के ऊपर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए।।।