बढ़ता संक्रमण फिर भी लापरवाही ..पूर्ण लॉकडाउन में कोविड-19 का नियमों का उल्लंघन करते गुरुर ब्लॉक के ग्राम अरमरीकला में मछली पकड़ने का कार्य करते मछुवारे व ग्रामीण
बढ़ता संक्रमण फिर भी लापरवाही ..पूर्ण लॉकडाउन में कोविड-19 का नियमों का उल्लंघन करते गुरुर ब्लॉक के ग्राम अरमरीकला में मछली पकड़ने का कार्य करते मछुवारे व ग्रामीण बालोद–वैश्विक कोरोना जैसे महामारी के चलते जहां पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. वही कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण अभी कम नही हुआ है वही सभी जिलों में सम्पूर्ण लॉकडाउन है वही आज गुरुर ब्लॉक के ग्राम अरमरीकला में तालाब से मछली पकड़ने का कार्य चल रहा था जहां बिना मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंस का खुले आम धज्जियां उड़ाते हुए गुरुर ब्लॉक के ग्राम अरमरीकला के मछुवारे एवं ग्रामीण, गुरुर ब्लॉक के ग्राम अरमरीकला में तालाब से मछली पकड़ने का कार्य कर रहे मछुवारे एवं ग्रामीण । ग्राम अरमरीकला के जनप्रतिनिधि भी ग्राम में ध्यान नही दे रहे हैं शासन प्रशासन के नियमो का खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं ग्राम अरमरीकला के ग्रामीण ग्राम अरमरीकला में सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन नहीं । गुरुर ब्लॉक के ग्राम अरमरीकला में ग्रामीण सम्पूर्ण लॉकडाउन में भी बिना मास्क लगाए एवं सोशल डिस्टेंस पालन नही करते हुए ग्रामीण थे। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट