COVID टीकाकरण हेतु मोबाईल टीम का शुभारंभ
बालोद–विकास खंड गुरूर में जिला प्रशासन के निर्देश पर COVID संक्रमण नियंत्रण बचाव हेतु युद्ध स्तर पर की जा रही टीकाकरण अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव , तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे, योगेश कुमार साहू बी पी एम, के आर उर्वशा बी ई टी ओ एवम् अन्य स्टॉफ द्वारा COVID टीका करण मोबाईल टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, टीम द्वारा गांव गांव भ्रमण कर टीका करण से बचे हुए 45+एवम् उनसे अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को COVID का टीका लगाया जाएगा यह एक अच्छी पहल है खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनसमुदाय को अपील किया गया कि अपने आस पास बचे हुए सभी व्यक्तियों को टीका करण के लिए प्रेरित कर टीका अवश्य लगवाएं जिनसे की कोरोना की संक्रमण व मृत्यु दर में कमी आएगी, यह टीका पूर्ण सुरक्षित है टीका के किसी प्रकार की प्रति कुल प्रभाव नहीं है टीका करण उपरांत टीके की जगह हल्की दर्द व लालिमा पन व हल्की बुखार किसी किसी को आ सकती है जो एक दो दिवस में ठीक हो जाती है
यदि किसी प्रकार की जटिलता होती है तो तत्काल चिकित्सकीय जांच व परामर्श लेनी चाहिए।
*बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*बालोद–विकास खंड गुरूर में जिला प्रशासन के निर्देश पर COVID संक्रमण नियंत्रण बचाव हेतु युद्ध स्तर पर की जा रही टीकाकरण अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव , तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे, योगेश कुमार साहू बी पी एम, के आर उर्वशा बी ई टी ओ एवम् अन्य स्टॉफ द्वारा COVID टीका करण मोबाईल टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, टीम द्वारा गांव गांव भ्रमण कर टीका करण से बचे हुए 45+एवम् उनसे अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को COVID का टीका लगाया जाएगा यह एक अच्छी पहल है खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनसमुदाय को अपील किया गया कि अपने आस पास बचे हुए सभी व्यक्तियों को टीका करण के लिए प्रेरित कर टीका अवश्य लगवाएं जिनसे की कोरोना की संक्रमण व मृत्यु दर में कमी आएगी, यह टीका पूर्ण सुरक्षित है टीका के किसी प्रकार की प्रति कुल प्रभाव नहीं है टीका करण उपरांत टीके की जगह हल्की दर्द व लालिमा पन व हल्की बुखार किसी किसी को आ सकती है जो एक दो दिवस में ठीक हो जाती है
यदि किसी प्रकार की जटिलता होती है तो तत्काल चिकित्सकीय जांच व परामर्श लेनी चाहिए। *बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*