ग्राम पंचायत बिरिघाट में सचिव ने लाखो रुपये निकाल कर नहीं बनाया शौचालय , शौचालयों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर कमाए लाखो – सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज
ग्राम पंचायत बिरिघाट में सचिव ने लाखो रुपये निकाल कर नहीं बनाया शौचालय , शौचालयों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर कमाए लाखो – सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज
अमलीपदर | गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत बिरिघाट भ्रष्ट्राचार का गत बन गया है | ग्राम पंचायत बीरीघाट में आये दिन कोई ना कोई भ्रष्ट्राचार के मामले उजागर हो रहे है | ग्राम पंचायत बीरीघाट में करोडो का पौधारोपड़ घोटाला कई साल से सुर्खियों में है पर अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त मामले में अब तह कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है | ग्राम पंचायत बीरीघाट अब शौचालय में लाखो का घोटाला उजागर हुआ है जिसमे सचिव सलाम खान ने शौचालय की लाखो रूपये की राशि को निकाल लेने के बाद भी शौचालय निर्माण नहीं किया और ग्रामीणों के दबाव डाले जाने पर कुछ लोगो के यहाँ घटिया प्रकार के सामाग्री का इस्तेमाल कर बहुत ही गुणवताविहीन शौचालय का निर्माण किया गया है | घटिया निर्माण के चलते कोइ भी शौचालय उपयोग के लायक नहीं बना है |
शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया
ग्राम पंचायत बीरीघाट के आश्रित ग्राम पानीगांव के ग्रामीणों ने सचिव सलाम खान के ऊपर शौचालय निर्माण के लिए दबाव डालने पर उनके द्वारा कुछ लोगो का शौचालय बनाया गया परन्तु में बहुत ही निम्न दर्जे का शौचालय निर्माण किया गया है जो की हलके से हवा के झोंके में ही भरभरा कर टूट कर गिर गया है | पानी गाँव के ग्रामीणों ने बताया है की पंचायत के द्वारा बहुत ही घटिया सामाग्री से शौचालय का निर्माण किया गया है जो की गुणवत्ता विहीन होने के कारण उपयोग के लायक नहीं है | पानीगांव वासियों ने बताया की शाचालय निर्माण करते समय घटिया सामाग्री के प्रयोक किये जाने पर ग्रामवासियो ने आपत्ती किया था परन्तु ग्रामीणों की आपत्ती पर कोइ घ्यान नहीं दिया गया सरपंच सचिव ने अपनी मनमानी से शौचालय निर्माण कर दिया है पर उनके मनमानी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड रहा है जो शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे है | हवा के झोके से टूट गए शौचालय को फिर से बनाने के लिए ग्राम पंचायत कोइ रूचि नहीं ले रहा है | जिसकी शिकायत कलेक्टर से किये जाने की बात ग्रामीणों ने कही है | ग्राम पंचायत बिरिघाट में शाचालायो की हालत बहुत ही बुरी है एक भी शौचालय को पूर्ण नहीं कहा जा सकता है |
कथन
शासन के निर्देशानुसार शौचालय निर्माण किया गया है किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की गयी है किसी प्रकार की कमी होगी तो उसमे सुधार कार्य किया जाएगा – अब्दुल सलाम, पूर्व सचिव , ग्राम पंचायत बिरिघाट