अमलीपदर युवाओं ने आजाद चौक में 14 फरवरी देश पर कुर्बान हुए जवानों को याद करते हुए मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नमन किया गया
📡 ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जवानों के ऊपर आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हुए थे जिनके शहादत को याद करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पत्रकार बंधु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर अमलीपदर आजाद चौक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से नया भारत वेब पोर्टल
पत्रकार धनेश नागेश
news24 कैरेट संवाददाता आचार्य पंडित कृष्णकांत त्रिपाठी
सर्वोच्च न्यूज़ छत्तीसगढ़ पत्रकार सत्यांश कुमार निषाद
news24 कैमरामैन सोनसाय यादव
आचार्य पंडित कृष्ण कांत त्रिपाठी ने सर्वोच्च न्यूज़ छत्तीसगढ़ संवाददाता को बताया कि आज के दिन 14 फरवरी को वैलेन्टाइन डे नहीं मना कर देश के नौजवानों को नमन करना चाहिए 14 फरवरी को देश के नौजवानों ने देश पर कुर्बान बलिदान दिया था इसीलिए आज हम उन नौजवानों को याद करते हुए मोमबत्ती जलाकर नमन कर रहे हैं जिन्होंने हमारे देश के लिए बलिदान निछावर किया जय जवान जय किसान बोलो भारत माता की जय का नारा लगाकर अपनी वाणी को विराम दिए
युवा कांग्रेस अमलीपदर ब्लॉक इकाई अध्यक्ष पंकज मांझी बंसी लाल साहू नीलकंड यादव निक्की दाऊ डिगने नागेश श्रवण श्रीवास रामलाल निषाद शोभाराम निषाद तेजस्वी पटेल परम पटेल आशीष प्रधान तूफान प्रधान अनीष निषाद क्षितिज निषाद नीरज यादव सोनू यादव बेनू यादव लकी नागेश समीर नागेश राज तिवारी अनीष तिवारी रवि निषाद प्रियांशु निषाद करन प्रधान इन सभी लोग उपस्थित थे
हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी मौन धारण कर शहीदों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित किए
प्रखंड अध्यक्ष शेरा प्रधान
उपाध्यक्ष पंडित मयंक प्रताप मिश्रा
मंत्री आकाश मिश्रा
सह मंत्री हिमांशु शर्मा
एवं बजरंग दल के मित्रगण उपस्थित थे