राम मंदिर के पुनर्निर्माण से राम राज्य की स्थापना होगी

0
Spread the love

संवाददाता – उरेंद्र कुमार साहू लोहरसी

फिंगेश्वर | हजारो वर्षो के गुलामी के बाद स्वतंत्र भारत में राम राज्य की स्थापना होने का समय अब निकट आ गया है अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर लोकनायक प्रभु श्री रामचन्द्र जी की भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण की बेला निकट है , मंदिर निर्माण के साथ ही भारत में मुगलिय अत्यचार और हिंसक राजनीती के कारन ध्वस्त हुए , भारतीय स्वाभिमान की प्रतिक करोडो भारतवासी के आस्था और विश्वास था हिन्दू मानबिंदु जिसे जमीदोज करने का प्रयास किया गया था , वह पुनः स्थापित होगा विश्वहिंदू परिषद् के पुर्नप्रान्त मंत्री और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुडी हुए , वर्तमान में गौ ग्राम स्वावलम्बन अभिमान मंच के प्रान्त जनपद पंचायत फिंगेश्वर के क्षेत्र क्रमांक 03 के सबसे कम उम्र के जनपद सदस्य श्री दीपक कुमार साहू ग्राम लोहरसी , भेंड्री , रवेली , और पंडीतराई ने आगे कहा , की श्री राम मंदिर के पुनर्निर्माण भारत के करोडो – करोडो हिन्दू जनमानस के आत्मा स्वभिमान के पुनजार्गरण का प्रतिक है | प्रभु श्री राम भारत के आत्मा चेतना और उदात्त सनातन हिन्दू संस्कृति का ध्वज वाहक है , पूरी दुनिया को मानवता और समरसता का सन्देश देने वाले प्रभु श्री राम सम्पूर्ण मानव जाती के आदर्श है , भारत वर्ष एक समतामूलक और मानवीय पर मूल्यों पर विश्वस करने वाले लोगो का देश है भारतीय जीवन मूल्य उच्च आदर्शो पर अवलम्बित है , यह की सनातन और पुण्य दायनी महा परम्परा उच्च आदर्श प्रभु श्री रामचंद्र है , श्री राम जी का मंदिर पुनः बनाने जा रहे है , हैनिचक्षीत ही सभी भारत वासियो के लिए गौरव की बात है , श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे करोडो राम भक्तो के सपनो का भारत बनने जा रहा है , 500 वर्षो की लम्बी संघर्ष के बाद यह पुनीत अवसर हम सभी भारत वासियो के लिए एक ऐतिहासिक पल है |

दीपक कुमार साहू जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed