अवैध शराब परिवहन करते आरोपी पकड़ गया
संवाददाता उरेंद्र कुमार लोहरसी
अवैध शराब परिवहन करते 01 आरोपी 08 पौवा अंग्रेजी गोवा व 22 पौवा देशी पेलेन जप्त पाण्डुका पुलिस की कारवाही पुलिस आधीक्षक बीo आरo पटेल के दिशा निर्देश , अतरिक्त पुलिस आधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्ग दर्शक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजय ध्रुव पर्यवेक्षन में थाना पाण्डुका क्षेत्र में अवैध जुवा सटा गांजा शराब बिक्री एवं परिवहन के रोक थाम हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया इसी कड़ी के आज दिनांक 28/06/2020 को जरिये मुखबिर सुचना मिली की ग्राम नवाडीह पाण्डुका निवासी चमन देवागन मंगरलोड तरफ से ग्राम कुटेना की ओर मो o साo में अवैध रूप में शराब बिक्री करने हेतु ग्राम कुटेना की ओर से आ रहा है की सुचना पर समझ गवाहन के कुटेना टोल नाका पुलिया के पास उक्त आरोपी को रोककर तलासी लेने पर आरोपी चमन देवागन पिता किसनू देवगन उम्र 43 वर्ष सकिन नवाडीह पाण्डुका जिला गरीयाबंद के कब्जे से एक प्लास्टिक सफ़ेद रंग के थैला में 08 नग पौवा स्पेशल गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 एलo एलo भरा हुआ एवं 22 नग देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमo एलo भरी हुयी कुल 05 लीटर व 400 एमo एलo कीमती 2720 रुपए व मोo साo सीजी 04 येमेज 5141 कीमती 25000 हजार रुपेय को समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायीका रिमांड पर भेजा गया उक्त कारवाही में सउनीo नेताम पिo आरo सुरेश नेताम आरक्षक चमन कुर्रे जयकिशन यादव सैनिक रेखराम साहू की सराहनीय भूमिका रही |