देवलाल नरेटी का टूटा आमरण अनशन यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने आज से सम्हाला मोर्चा कहा भूपेश बघेल के जागने तक जारी रहेगा आमरण अनशन
सरकार अंधी बहरी हो गयी है अब सभी मंत्रियों व मुख्यमंत्री को प्रतिदिन दिया जाएगा क्रमबद्द ज्ञापन- मुन्ना बिसेन
14580 शिक्षकों की नियुक्ति व प्रदेश में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती की मांग पर, 3 जुलाई से चल रहे आमरण अनशन के 17वें दिन प्रदेश प्रवक्ता देवलाल नरेटी ने शिक्षक अभ्यर्थियों व कार्यकर्ताओं के आग्रह पर आज अपने आमरण अनशन के 8वें दिन अपना अनशन तोड़ा गांधी विचार मंच के गौतम बंदोपाध्याय जी ने देवलाल को जुस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया, 16वें दिन पुलिस द्वारा जबरन गिरिफ्तार करने के बाद देवलाल को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी किया गया ।
वही लगातार युवाओं के मुद्दों पर हर जगह दमदारी से अपनी बात रखने वाले यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर आज से आमरण अनशन जारी रखेंगे, तोड़ेकर ने कहा कि प्रदेश की युवा विरोधी भूपेश सरकार लगातार तानाशाही रवैया अपना रही है, आम आदमी पार्टी पिछले 17 दिन से आमरण अनशन कर रही है पर अभी तक मुख्यमंत्री जी का कोई बयान नही आना दुर्भाग्यपूर्ण है प्रदेश के युवाओं के संगठनों से लगातार हमे समर्थन प्राप्त हो रहा है मांग पूरा होने तक मैं आमरण अनशन जारी रखूंगा ।
रायपुर जिला टीम ने भी आज आमरण अनशन के समर्थन में एक दिवसीय अनशन किया आज कलावती मार्को एक दिवसीय अनशन पर रही ।
आज के कार्यक्रम में उचित शर्मा, अजीम खान, अनुषा जोशफ, संत सलाम, एकांत अग्रवाल, अंकित जैन, डागेश्वर भारती, अन्नू अरुण सिंग, गीता सिंह, संदीप नापित, उमेश पोटाई, शिव पोटाई, हेमंत टंडन, विशाल धुर्वा, आकाश यादव, हेमंत हिडको,