14580 शिक्षकों की नियुक्ति तत्काल हो- तेजेन्द्र तोड़ेकर प्रदेश अध्यक्ष आप यूथ विंग

0
Spread the love


आम आदमी पार्टी ने आज धरना स्थल बूढ़ातालाब पर 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति और प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती की मांग को लेकर किया । आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी दुवारा 3जुलाई से कर रहे आमरण अनशन के समर्थन में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया ।दस्तावेज सत्यापन कार्य पूर्ण हुए 6 माह हो गये, लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नही मिल पायी है । सहायक शिक्षक , शिक्षक ,विज्ञान सहायक शिक्षक , व्यायाम शिक्षक के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य को 6 माह पूर्ण होने को जा रहा है ,लेकिन अब तक उनका पात्र- अपात्र सूची नहीं निकाला गया है । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नही दिया गया तद्पश्चात कोमल हुपेंडी 3 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठ गए ।7 जुलाई को प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल भी कोमल हुपेंडी के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए और कल उत्तम जायसवाल की तबियत अचानक बिगड़ जाने से उन्हें तत्जल अस्पताल में भर्ती करवाया गया । आम आदमी पार्टी ज़िला रायपुर के प्रदेश कार्यालय में कोमल हुपेंडी के द्वारा किये गए आमरण अनशन के समर्थन में प्रदेश महिला विंग, यूथ विंग, श्रमिक विकास संगठन , आरटीआई विंग ने क्रमिक रूप से अनशन स्थल पर 1 दिन का उपवास रखा । प्रदेश में 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति जल्द हो एवं सभी विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए । इसपर सरकार एक श्वेत पत्र जारी करे और प्रदेश के युवाओं को बताएं – किन किन विभागों में कीतने पद रिक्त है और कबतक इन रिक्त पदों को भर दी जाएगी ।
जिला अध्यक्ष कमल नायक ने कहा कि जब तक सरकार से इन दो मुद्दों पर कोई ठोस आश्वासन लिखित में प्रदेश के युवाओं को और आम आदमी पार्टी को नहीं मिल जाता , हमारा अनशन और आंदोलन जारी रहेगा ।
आम आदमी पार्टी द्वारा संचालित आंदोलन के इन दोनों मुद्दों पर अपना समर्थन देने के लिए पार्टी दुवारा एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है, जिसका नंबर है 6263230333 हैं। इस नंबर पर मिसकॉल करके प्रदेश के सभी लोग इन 2 मुद्दों पर अपना समर्थन दे सकते हैं । आज के प्रदर्शन में यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडकर, अरविन्द राजपूत , संतोष दुबे , मुन्ना बिसेन नौशाद अली लक्ष्मण सेन, संदीप नापित , प्रकाश चक्रधारी ,अंकित जैन, मुकेश देवांगन , उमेश जंघेल , कलावती मार्को , अन्नू अरुण सिंग , अरुण सिंग, हुलास साहू द्वारिका प्रसाद नारंग राजाराम सिन्हा क्षितिज मिश्रा शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed