उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में नहीं है ब्लेक पैंथर, बाघ नहीं मिलने की नाकामी छुपाने वन विभाग ने उड़ाई है झूठी अफवाह – तीव कुमार सोनी एवं इतेश सोनी

0

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), default quality

Spread the love

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में नहीं है ब्लेक पैंथर, बाघ नहीं मिलने की नाकामी छुपाने वन विभाग ने उड़ाई है झूठी अफवाह – तीव कुमार सोनी एवं इतेश सोनी

मैनपुर | उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व  में कोई भी ब्लेक पैंथर नहीं है | बाघ के प्रमाण नहीं मिलने की नाकामी को छुपाने के लिए वन विभाग ने ब्लेक पैंथर होने की झूठी अफवाह उड़ाई है | इतना ही नहीं उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अधिकारियों ने पत्रकारों को धोखे में रख कर ब्लेक पैंथर होने का फर्जी न्यूज छपवाया फिर फर्जी न्यूज को आधार बना कर 10 करोड़ का बजट पास करवा लिया गया और खुलेआम भ्रष्ट्राचार किया गया है | जिस समबन्ध में सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज ने जांच पड़ताल किया तब उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अधिकारियों के द्वारा किये गए साजिश का खुलासा हुआ है | जिसमे बाघ के प्रमाण नहीं मिलने की नाकामी को छुपाने के लिए वन विभाग ने ब्लेक पैंथर होने की झूठी अफवाह उड़ाई है |

200 कैमरों में नहीं मिले बाघ तब नाकामी छुपाने उड़ाई गयी ब्लेक पैंथर होने की अफवाह

मामला 2009 से शुरू होता है जिसमे बाघ होने की झूठी कहानी शासन को बताया गया और 2009 में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व बनाया गया | उस टाईगर रिजर्व में बाघ होने का कोई भी पुख्ता प्रमाण आज तक नहीं मिल पाया है जबकि बाघ के संरक्षण संवर्धन के नाम पर वन विभाग आज तक लगभग 30 करोड़ रुपया खर्च कर चुका है | बाघ के प्रमाण नहीं मिलने पर शासन और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण – NTCA  ने उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बजट में भारी कटौती कर दिया है | बजट में कटौती किये जाने पर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अधिकारी जल बिन मछली की तरह छटपटाने लगे और फिर शासन व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण – NTCA  को कई प्रकार के दुर्लभ जीव उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व  में होने की झूठी कहानी बता कर ठग कर बजट हासिल करने की योजना बनाई | इसके बाद बाघ खोजने के लिए 200 कैमरे लगाए गए परन्तु एक भी कैमरे में बाघ का फोटो नहीं मिला तब बाघ के प्रमाण नहीं मिलने की नाकामी को छुपाने के लिए वन विभाग ने ब्लेक पैंथर होने की झूठी अफवाह उड़ाई और इसके लिए मीडिया को हथियार बनाया गया जिसके अंतर्गत पत्रकारों को धोखे में रख कर ब्लेक पैंथर का फर्जी फोटो पत्रकारों को उपलब्ध करा कर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में ब्लेक पैंथर होने की झूठी कहानी बतायी गयी | परन्तु प्रश्न यह है की 200 कैमरे तो बाघ को खोजने के लिए लगाया गया था ब्लेक पैंथर खोजने के नहीं |

वन विभाग द्वारा छपवाई गयी झूठी खबर

बजट मिलने पर करोडो का किया गया भ्रष्ट्राचार

अधिकारियों के द्वारा जानकारी दिये जाने पर पत्रकारों ने उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में ब्लेक पैंथर होने का समाचार बनाया फिर उस समाचार को आधार बना कर अधिकारियों ने शासन व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण – NTCA  से 10 करोड़ के लगभग बजट पास करा लिया | उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अधिकारियों ने बाघ और ब्लेक पैंथर के संरक्षण संवर्धन के लिए बड़ी लम्बी चौड़ी कहानी शासन व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण – NTCA   को बताया जिसमे बाघ और ब्लेक पैंथर का रहवास के लिए वातावरण विकसीत करना व उसके भोजन के लिए शाकाहारी पशुओ की संख्या बढ़ाना, शाकाहारी पशुओ के लिए चारागाह विकसीत करना, वन्य प्राणियों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नए जल स्रोतों का विकास व भारी संख्या में तालाब बनाना, नदी नालो में स्टाप डैम बना कर वन्य प्राणियों के लिए पानी रोकने की व्यवस्था करना, वन्य प्राणियों की निगरानी व सुरक्षा के लिए वाच टावर – निरिक्षण गृह – सडके – सी सी रोड बनाना, घनघोर जंगल के होते हुए भी जंगलो में पौधारोपड करना, वन्य प्राणियों के उचित रहवास के लिए बाडा निर्माण करना | इस प्रकार सैकड़ो छदम कार्य को करना बता कर करोडो का भ्रष्ट्राचार किया गया |

गरियाबंद कलेक्टर का वेबसाईट जिसमे ब्लेक पैंथर और बाघ का फर्जी फोटो डाला गया है

गरियाबंद कलेक्टर और शासन को भी फर्जी फोटो और झूठी जानकारी दिया गया  

गरियाबन्द जिला प्रशासन के वेबसाईट में पर्यटन का एक कालम है जिसमे उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व को पर्यटन का स्थान बताया गया है और उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व का फोटो होना बता कर तीन फोटो वेबसाईट में डाला गया था । उक्त फोटो में एक फोटो ब्लेक पैंथर का है, एक फोटो बाघ का है और एक फोटो वनभैंसा का पेंटिंग वाला साइन बोर्ड का है । इसमे खास बात यह है कि वन भैसा का पेंटिंग वाला जो साइन बोर्ड है केवल वही उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व का असली फोटो है बाकी के बाघ और ब्लैक पैंथर दोनों फोटो फर्जी है , वो दोनों फोटो उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के नही हैं । इस प्रकार गरियाबन्द जिला प्रशासन के द्वारा अन्य स्थान के फोटो को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व का फोटो होना बता कर बाघ और ब्लैक पैंथर का फर्जी फोटो जिले के वेबसाईट में डाल कर वन विभाग के द्वारा जिला प्रशासन और शासन को गुमराह किया गया  है । सर्वोच्य छत्तीसगढ़ के द्वारा बाघ और ब्लेक पैंथर का फोटो फर्जी होने का समाचार बनाए जाने के बाद गरियाबंद कलेक्टर के वेबसाईट से फर्जी फोटो को हटा दिया गया है |

कलेक्टर वेबसाईट में ब्लेक पैंथर और बाघ का फर्जी फोटो होने की खबर प्रकाशित होने के बाद वेबसाईट से फर्जी फोटो हटा दिया गया

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ और ब्लेक पैंथर है तो कलेक्टर वेबसाईट में विवरण क्यों नहीं

इसमे सबसे खास बात यह है कि जिले के वेबसाईट में में बाघ और ब्लैक पैंथर का फ़ोटो तो डाला गया है परंतु उनके संबंध में कोई भी विवरण नही दिया गया केवल वनभैंसा के संबंध में ही पूरा विवरण है कि कितने वन भैसा है, उनका ठिकाना कहा है, कितने मादा कितने नर है पूरा विवरण दिया गया है । परंतु बाघ और ब्लैक पैंथर के बारे में एक शब्द भी नही लिखा गया है । जबकि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व को स्पेशली बाघ के लिए ही बनाया है इसलिए वेबसाइट में बाघ के संबंध में पूरा विवरण दर्शाया जाना चाहिए कि टाइगर रिजर्व में कितने बाघ है, कितने नर,मादा व शावक है, बाघ का ठिकाना व रूट लोकेशन किस इलाके में है । इस संबंध में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि बाघो की संख्या व लोकेशन के संबंध में अभी कोई प्रमाण नही मिला है । इससे स्पष्ट हो रहा है कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में एक भी बाघ नही है और ना ही कोई ब्लेक पैंथर है । फर्जी फोटो के सम्बन्ध में जांच पड़ताल किया गया तो बाघ का जो फोटो है वो मध्यप्रदेश या बिहार क्षेत्र का है तथा ब्लेक पैंथर का फोटो उड़ीसा क्षेत्र का है |

कलेक्टर वेबसाईट का फर्जी फोटो जिसमे ब्लेक पैंथर पेड़ में चढ़ कर फोटो खिचवाया है

कलेक्टर वेबसाईट का बाघ का फर्जी फोटो जो संभवत: मध्य प्रदेश का है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed