कोसरिया मरार समाज (भाठीगढ़ राज) के राधेश्याम पटेल बनाये गए अध्यक्ष – इतेश सोनी
कोसरिया मरार समाज (भाठीगढ़ राज) के राधेश्याम पटेल बनाये गए अध्यक्ष – इतेश सोनी
मैनपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार समाज युवा प्रकोष्ठ के आह्वान एवं दिशा निर्देश के परिपालन में आज रविवार 25 अगस्त को पटेल धर्मशाला मैनपुर में युवा प्रकोष्ठ भाठीगढ़ राज (मैनपुर) का आवश्यक बैठक आहूत किया गया है। बैठक में मुख्य एजेंडा भाठीगढ़ राज युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी चयन कर पुनर्गठन करना एवं प्रदेश व जिला के लिए कार्यकारिणी सदस्य चयन करना था ।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ चित्रसेन पटेल, प्रदेश प्रचार सचिव हरिश्वर पटेल की अगुवाई एवं सर्वसम्मति से कोसरिया मरार समाज भाठीगढ़ राज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राधेश्याम पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष साकेत पटेल, उपाध्यक्ष सुनील पटेल, गजेन्द्र पटेल, केश कुमार पटेल, सचिव दिलीप कुमार पटेल, सह सचिव नवीन पटेल, कोषाध्यक्ष बृजलाल पटेल, प्रचार सचिव गोविन्द पटेल, छत्रपाल पटेल, सागर पटेल, महामंत्री लिलेश्वर पटेल, तेजेश पटेल, टीकम पटेल एवं सदस्य के रूप में शेखर पटेल, रोशन पटेल, त्रिलोक पटेल, चेतन पटेल, पोखराज पटेल, इन्द्रकुमार पटेल, धर्मेंन्द्र पटेल का मनोनयन किया गया।
इस दौरान युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने संगठन को साथ लेकर संगठित रूप से समाज के विकास और उत्थान पर कार्य करने की बात कही है। नवनियुक्त अध्यक्ष राधेश्याम पटेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की बात कहीं है। उपाध्यक्ष सुनील पटेल ने समाज के युवाओं को शिक्षा का अलख जगाते हुए नशापान से दूर रहने व समाजहीत में संगठित रूप से कार्य करने आव्हान किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाठीगढ़ राज अध्यक्ष पवन पटेल, गोविन्द पटेल, सचिव संतोष पटेल, ईश्वर पटेल, जागेश्वर पटेल, भागवत पटेल, खिलावन पटेल, चंदन पटेल, प्रदीप पटेल, निराम पटेल, हेमन्त पटेल, दिलीप पटेल, लोकेश पटेल, तालेश्वर पटेल, खिलेन्द्र पटेल, चिरंजीव पटेल, नीलू पटेल, टिकेश पटेल, परमेश्वर पटेल, लाल बहादुर, लालेश्वर पटेल, खेमराज पटेल, तरूण कुमार पटेल, घनश्याम पटेल, लिकेश्वर पटेल, डोमार पटेल, गणेश पटेल, त्रिभुवन पटेल, सूरज पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल सहित मैनपुर, हरदीभाठा, मुड़ापारा, नदीपारा के सैकड़ो कोसरिया मरार पटेल समाज के युवा साथी शामिल रहे। कार्यक्रम को समाज के कई प्रबुद्ध जनो ने संबोधित किया एवं संचालन प्रदेश प्रचार सचिव हरिश्वर पटेल ने किया l