बेमेतरा हॉस्पीटल में अव्यवस्था से कलेक्टर नाराज, कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सलाहकार को निलंबित करने के दिए आदेश …

0
Spread the love

बेमेतरा,
बेमेतरा हॉस्पीटल में अव्यवस्था से कलेक्टर नाराज, कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सलाहकार को निलंबित करने के दिए आदेश
——-
झलकिया
1=कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल
कलेक्टर ने मंगलवार को बुलाई जीवनदीप समिति की बैठक
2= शुक्रवार को हास्पीटल का कुलर खराब था तो मरीज के परिजनों ने टेंट हाऊस वाले से किराये से लाये थे कुंवर
3=बेमेतरा के जनप्रतिनिधियों को हाईटेक बस स्टैड में ध्यान ना देकर हाईटेक हास्पीटल की ओर ध्यान दे
——————
संजु जैन
बेमेतरा =रविवार को कलेक्टर महादेव कावरे जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां की अव्यवस्था से खासे नाराज दिखे। इस दौरान सीएमएचओ डा. एसके शर्मा, सिविल सर्जन डा. एसके पाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।
यहां उन्होंने अस्पताल सलाहकार सरफराज आलम को निलंबित करने सिविल सर्जन डा. एसके पाल को निर्देश दिए।
रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर उन्होंने अस्पताल के प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। जहां महिला, पुरूष व प्रसुता वार्ड में लगभग सभी कुलर खराब मिले। मरीज गर्मी में हलाकान हो रहे थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने करीब डेढ़ घंटे अस्पताल में बिताएं। कलेक्टर ने अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार अस्पताल सलाहकार सफराज आलम व सिविल सर्जन डा. पाल को फटकार लगाते हुए समय सीमा में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। नाराज कलेक्टर ने मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक बुलाई है।
कुलरों की मरम्मत के साथ, दो कुलर खरीदने के दिए निर्देश
यहां शुक्रवार रात में गर्मी से हलाकान मरीज के परिजनों ने टेंट हाउस से किराए पर कुलर मंगाया था। जब कलेक्टर को जानकारी मिली तो रविवार को निरीक्षण पर पहुंचे। कलेक्टर ने सभी कुलरों की मरम्मत कराने के साथ, दो नए कुलर खरीदने के निर्देश दिए।
सीएस ने बताया कि मंगलवार को जेडीएस की बैठक के बाद कुलर खरीदे जाएंगे। वाहन स्टैण्ड व गार्डनिंग बाद लिया जाएगा निर्णय
कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में वाहन स्टैण्ड, बाउड्रीवाल, गार्डनिंग सहित अन्य आवश्यक कार्यो का प्रस्ताव तैयार करने कहा। मंगलवार को बुलाई गई जीवन दीप समिति की बैठक में इन मुद्दो पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। सिविल सर्जन ने कलेक्टर को अवगत कराया की शासन की ओर से सर्जन,अस्थि रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ को भेजा गया था, लेकिन उन्होंने ज्वाईनिंग नही ली है।
विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे दिव्यांग बीते कई महीने से दिव्यांग विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे है। लेकिन उन्हें राहत मिलती नही दिख रही है। यहां दुर्ग जिला अस्पताल प्रबंधन शासन के निर्देषों को मानने से इंकार कर दिया है। वहां के अस्थि रोग विशेषज्ञ ने बेमेतरा जिले के दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बनाने से साफ इंकार कर दिया। वहीं करीब 4 महीने से अस्थि रोग विशेषज्ञ बेमेतरा नही आ रहे है। इस मुद्दे पर जीवनदीप समिति की बैठक में चर्चा कर हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब हो की बेमेतरा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं नेताओ को हाईटेक बस स्टैड की ओर ध्यान ना देकर हाईटेक हास्पीटल की ओर ध्यान दे जिससे मरीजों को परेशानी ना हो
———–
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर
जिला बेमेतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed