*जल संसाधन की सरकारी जमीन को काटकर सौ करोड़ की अवैध प्लाटिंग , जमीन किंग शैलेन्द्र साहू का कारनामा प्रशासन जल्द ही एक्शन मोड पर …*
*जल संसाधन की सरकारी जमीन को काटकर सौ करोड़ की अवैध प्लाटिंग , जमीन किंग शैलेन्द्र साहू का कारनामा प्रशासन जल्द ही एक्शन मोड पर …*
पढ़िए पूरी खबर ….
रायपुर – राजधानी के कमल विहार से लगे दुर्गा विहार कालोनी में बिल्डर के हौसले इतने बुलंद है कि लगातार अवैध प्लाटिंग कर आम जनता को बेवकूफ बना रहे है। और करोड़ों का सरकार को राजस्व छती पहुंचा रहे है।
बतादे की रायपुर के दुर्गा विहार कालोनी पूर्ण रूप से अवैध कालोनी है। बिल्डरों द्वारा झूठ बोलकर भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाने का एक तरीका है।
रोड 40 फिट का देंगे , अच्छी सुविधाएं के नाम पर मंदिर का निर्माण करवाएंगे बच्चों के लिए खेलने का गार्डन बनवाकर देंगे
यह सब बोलकर जनता को झूठे आश्वाशन देकर बिल्डर बेच कर निकल जाता है। लेकिन पछताना। आम जनता जो अवैध प्लाटिंग को खरीदा है । लगातार प्रताड़ित होते रहता है। जल संसाधन विभाग अब एक्शन मोड पर आ गई है और अपने विभाग की जमीन को बचाने में लग गई है।
जोन क्रमांक 10 के कमिश्नर ने बार बार चेतावनी देकर जेसीबी मशीन से रोड को बाधक करती है लेकिन मामला सेटिंग होकर फिर अवैध प्लाटिंग का काम शुरू हो जाता है।
अब देखना यह होगा कि जमीन किंग शैलेन्द्र साहू की 100 करोड़ का अवैध प्लाटिंग को रोकने में शासन प्रशासन कितना कामयाब होती है।