*सड़क दुर्घटनाओं में देश का वर्तमान और भविष्य दोनों ही मारे जा रहे है:टी के भोई*
*सड़क दुर्घटनाओं में देश का वर्तमान और भविष्य दोनों ही मारे जा रहे है:टी के भोई*
सड़क दुर्घटनाओं में देश का वर्तमान और भविष्य दोनों ही मारे जा रहे है: टी के भोई
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विवेकानंद विद्यापीठ कोटा मे प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
——————————————————————————
रायपुर l सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सामाजिक संस्था ” वक्ता मंच ” के तत्वाधान में राजधानी की शिक्षण संस्थानों में जारी यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे क्रम में आज विवेकानंद विद्यापीठ कोटा मे प्रशिक्षण संपन्न हुआ l यातायात प्रशिक्षक श्री टी के भोई ने अपनी रोचक व प्रभावी शैली में इतने कठिन विषय को छात्रों व शिक्षकों के मध्य सरलता से पेश किया l उन्होंने कहा कि युवा देश का वर्तमान है और छात्र देश का भविष्य है l हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं मे सबसे ज्यादा छात्र व युवाओं की मृत्य हो रही है l इसका मतलब है कि देश का वर्तमान और भविष्य दोनों ही सड़क हादसों में मारे जा रहे है l यातायात नियमों का पालन हमें सड़क दुर्घटनाओं से प्रभावी सुरक्षा प्रदान करने में सहायता प्रदान करते है l उन्होंने कहा कि निर्धारित गति पर वाहन चालन, सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग,इ यातायात संकेतकों व ट्रैफ़िक नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है l अपनी रोचक शैली में उन्होंने यातायात जैसे जटिल विषय को बड़े सरल तरीके से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया l इसअवसर पर वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने कहा कि सड़क पर सबका अधिकार है l दूसरों के अधिकार का सम्मान करते हुए हमें सड़क पर अपनी गति एवं चालकीय गतिविधियों को क्रियांवित करना चाहिए, क्योंकि सड़क केवल मेरे लिये नहीं बनाई गई है l उन्होंने सड़क पर स्टंट बाईक जैसे खतरनाक कार्यो को न करने की अपील की तथा शिक्षकों व पालकों से अनुरोध किया कि बच्चों की वाहन चालन संबंधी गतिविधियों की निगरानी करे l कार्यक्रम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू एवं विद्यालय की प्रचार्या मनीषा चक्रवर्ती ने भी अपने संबोधन में छात्रों से यातायात के नियमों के पालन का अनुरोध किया l उल्लेखनीय है कि यातायात पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वक्ता मंच द्वारा शहर के स्कूलों व कालेजों में सुरक्षित सड़क यातायात पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला आरंभ की गई है l इसके अंतर्गत 7 जनवरी को शहीद राजीव पांडे शासकीय महाविद्यालय भाटागाँव एवं 8 जनवरी को बिंदा सोनकर विद्यालय अश्वनी नगर में भी उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो चुके है l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने घोषणा की है कि पूरे माह विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में यह कार्य जारी रखा जायेगा l