*सहकार भारती स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया, संघ कार्यालय बालोद मे हुआ भव्य कार्यक्रम…*

0
Spread the love

*सहकार भारती स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया, संघ कार्यालय बालोद मे हुआ भव्य कार्यक्रम…*

सैकड़ों लोग स्थापना दिवस में हुए शामिल,

 

 

बालोद..सहकार भारती स्थापना दिवस समारोह जिला बालोद में ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में आयोजित किया गया
सहकार भारती स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए प्रदेश महामंत्री श्री कनिराम जी एवं लक्षमण राव ईमानदार, जी के कर कमलों द्वारा भारत माता के शैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित, एवं माल्य अर्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने सहकार भारती के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन एक गैर राजनीतिक संगठन है, जो कि पूरे हिंदुस्तान मे संगठन कार्य कर रहा है,बालोद जिले के समस्त पदाधिकारीयो एवं सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि ,आज का दिन हमारे लिए बड़ा दिन है।
सहकार भारती ने “बिना संस्कार नहीं सहकार”का मूल मंत्र जन जन तक पहुंचाने का उद्देश्य स्वीकार कर, सहकारी क्षेत्र मे कार्य कर रहा है, हमारे कार्यकर्ताओ, द्वारा तत्वचिंतक और मार्गदर्शक की भूमिका में संपर्क, सेवा व समर्पण रूपी तीनों सूत्रों को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे है,।प्रदेश महामंत्री राधे श्याम ने जानकारी देते हुए कहा कि 19अक्टूबर सन 1978की अनंत चतुर्दशी के शुभ दिन ‘ सहकार भारती ‘ की स्थापना पूना (महाराष्ट्र) में हुई थी, 11जनवरी 1978को सहकार भारती का मुम्बई में पंजीयन हुआ।
सहकारिता आंदोलन जन – जागरण और सामाजिक परिवर्तन का पवित्र और उत्तम साधन बना रहे, यही इसकी मूल कलपना है। बिना किसी राजनैतिक प्रलोभन के और किसी शासकीय सहारे की अपेक्षा के, विशुद्ध स्वैच्छिक सहकारी संगठन है। सहकार भारती सहकार जगत की अखिल भारतीय प्रतिनिधि संस्था के रुप में कार्यरत है। यह समर्पित,ध्येयनिष्ठा, ईमानदार,संस्कारयुक्त, सेवाभावी कार्यकर्ताओं का संगठन है। सहकार भारती एक अर्थ में केवल संस्था ही नहीं वरन् समाज परिवर्तन की दिशा में प्रयत्नशील एक खुला मंच है। सहकार भारती एक राष्ट्रवादी संगठन है,जो भारतमाता एवं सहकारिता के लिए समर्पित है।
प्रदेश महामंत्री ने स्थापना दिवस पर कहा कि, हमारी परंपरा, कई वर्षों से चला आ रही है। इस सम्बन्ध जानकारी देते हुए अच्छे कामों के बारे मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक सुख समुदा विचार से देश की चित्र बदलने की शुरुआत अपने अपने हाथों में लिया, 1925में शुरू किया अभी हम 2025में 100साल पूरे हुए। देश के सारे समस्याओं का निराकरण, देश संबल बनना चाहिए, देश समृद्ध बनना चाहिए, इस दिशा में प्रयत्नशील कार्य किया जा रहा है। हमारे देश हजार साल गुलाम थेआजादी के लिए, हमारे पूर्वजों ने स्वाधीनता के लिए अथक प्रयास, परिश्रम किया। देश आजाद होने के बाद हमारे पूर्वजों ने पांच सौ साल से भगवान राम के जन्म स्थान को लेकर जो लड़ाई लड़ रहे थे। मन्दिर को लेकर विपक्ष ने कोर्ट में अर्जी दाखिल किया ,पर हमारे हिन्दुओं के लिए भगवान राम आस्था है ,कोर्ट के आदेश के पहले पांच जजों की बेंच में एक जज ने हिन्दू पक्ष के वकील से पूछा आनद रिकॉर्ड कि राम जी के कोई वंशज यह बात जब देश के समाचार पत्र पर छपा तब राजस्थान की महारानी ने समाचार पत्रों को पढ़ा तब जानकारी हुआ और महारानी जिया कुमारी ने राम जी से लेकर जिया कुमारी तक वंशावली और सारे सबूत को लेकर कोर्ट में पेश किया सबूत के आधार पर राम जन्म भूमि का फैसला लिया गया अयोध्या में राम मंदिर स्थापना किया गया जिसकी स्थापना दिवस 11जनवरी 2025 को मनाया जा रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।। इसका उदाहरण देते हुए बताया कि वर्ष प्रतिपदा उत्सव मानते हैं।एक्कम चैत शुक्ल पक्ष को वर्ष प्रतिपदा इस दिन को वर्ष प्रतिपदा के नाम से जानते हैं। इस दिन को वर्ष की शुरुआत दिन के रूप मनाते हैं। यह त्यौहार केवल भारत में ही मनाया जाता है। हमारे देश के राजा विक्रमादित्य ने पंचाग की विधिवत पाठ्यक्रम की शुरुआत किया, जिसका नाम विक्रम सवंत के नाम से जाना जाता है अभी 2081विक्रम सवंत चल रहा है। महामंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे देश में पांच से छै साल पहले राखी गढ़ी राजस्थान में एक जगह है जहां उत्खनन का काम किया जा रहा था। जहां मन्दिर था मन्दिर के नीचे एक कंकाल मिला जिससे निकल कर उस कंकाल का परीक्षण में नव हजार साल पहले का कंकाल पता चला। इसके बाद से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दो साल पहले पूरे भारत भ्रमण कर जानकारी लिया,
सहकार भारती स्थापना दिवस 11जनवरी 2025 जिला बालोद में अपनी गरिमामई उपस्थिति में मनाया गया,श्रीमान कनिराम जी ,सहकार भारती प्रदेश महामंत्री, रोशन ताम्रकर जी प्रदेश कार्यकारणी, विनोद कुमार साहू जिला सह कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला बालोद ,इंद्रपाल चंद्राकर जी, जिला प्रमुख रूद्रप्रकाश साहू जी, जिला सह प्रमुख बालचरण साहू,रूपेश कुमार सिन्हा, खिलानंद नागे , जितेंद साहड़ा,मोती लाल साहू, बसन्त निषाद,फागुराम सिन्हा,ताम्रजसाहू,शिवसागर सिंह, बालकुमारी नागवंशी, सुकबती कोड़ोपी,मेघा, रितेश कुमार नेताम, बिसुराम नरेटी, देवानंद यादव, हुलेस कुमार, मोरवन लाल, भूषण साहू, मोहन लाल, सूर्यकान्त कौशिक, शिवकुमार, याद राम साहू, पुष्पेन्द्र कुमार, बाबूलाल सिन्हा, ओमेश्वर बघेल,हेमलाल देशलहरे, हलधर देशमुख,बल्लू राम साहू डोमेंद देशमुख, दारा सिंह, हीरालाल ठाकुर, बैजनाथ, शिवकुमार धर्मगुडे, गैंद लाल, खिलावन निषाद,मोहित सिन्हा , एवं जिले भर से आए सैकड़ों सदस्य गण सहकार भारती स्थापना दिवस पर मौजूद रहे कार्यक्रम समापन, विनोद कुमार साहू द्वारा किया गया ,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed