*बड़ी खबर :- गांजा तस्करी करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार*
*बड़ी खबर :- गांजा तस्करी करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार*
*गरियाबंद से नागेश्वर मोरे की रिपोर्ट*
मैनपुर :- वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा, शराब, जुआ सट्टा पर कडी कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति ग्राम धवलपुर चौक नेशनल हाईवे 130 सी के पास अपने अपने बैग में अवैध मादक पदार्थ रखकर ग्राहक का इंतजार करते खड़े हैं कि सूचना तस्दीक पर पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुच कर मुखबीर हुआ और साथ में रखें थैला से पहचान कर संदेहियों से नाम पता पुछने अपना नाम प्रेमंजली निवासी बजाड़ी देवभोग तथा दूसरा अश्वनी कुमार राज मिर्जापुर उत्तर प्रदेश रहने वाला बताया दोनों के थैले से दो-दो किलो कुल 04 किलो ग्राम गांजा कीमती को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
*इण्ड टू इण्ड विवेचना* के दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि महिला आरोपी प्रेमांजलि निवासी बजाड़ी देवभोग *बेकवर्ड लिंक* थी जो उड़ीसा से गांजा लेकर आरोपी अश्वनी कुमार हाल निवासी खरोरा जिला रायपुर को सप्लाई करती थी। *फारवर्ड लिंक* आरोपी अश्वनी कुमार द्वारा गांजा को लेकर (उत्तर प्रदेश) के विभिन्न स्थानों में सप्लाई करता था। उक्त आरोपियन का कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) NDPS Act का पाये से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर हुर्रा, सउनि नकुल सिंह सिदार एवं अन्य पुलिस कर्मियों की विशेष भूमिका रही।
नाम आरोपी-
बेकवर्ड लिंक(1) प्रेमांजली पति समीर सोनी उम्र 30 साल निवासी बजाड़ी थाना देवभोग जिला गरियाबंद ।
फारवर्ड लिंक (02) अश्वनी कुमार राज पिता राजेंद्र राज उम्र 24 साल निवासी कुड़ी थाना राजगढ़ जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) हाल वार्ड क्रम -08 खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर
जप्त सामग्री
04 किलोग्राम गांजा कीमती 40,000 रुपए 01 मोबाइल कीमती 5000 कुल जुमला 45,000 रुपए