*पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे कम उम्र की समाज सेविका कुमारी विजय श्री स्वामी*

0
Spread the love

*पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे कम उम्र की समाज सेविका कुमारी विजय श्री स्वामी*

 

रायपुर – प्रदेश की सबसे बड़ी सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा कुमारी विजय श्री स्वामी को सम्मानित किया गया

कक्षा दसवीं केंद्रीय विद्यालय रायपुर की छात्रा है विगत 5 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है यह पशु सेवा बुजुर्ग सेवा स्वास्थ्य सेवा काउंसलिंग मोटिवेशनल स्पीच गरीबों की सेवा इसमें सब अग्रणी है इसके लिए इसको दो नेशनल और एक इंटरनेशनल और क्षेत्रीय अवार्ड बहुत सारे मिल चुके हैं वह काउंसलिंग करती है घर के आसपास जितने भी घायल पशु हैं उनका काउंसलिंग करके एनजीओ के थ्रू रेस्क्यू करवाती है और पशु चिकित्सालय भेज कर उनका इलाज करवाती है इसके अतिरिक्त जितने भी गरीब अनाथ बुजुर्ग और बीमार ऐसे लोगों की काउंसलिंग करती है और तुरंत उनका पता करके वहां तक पहुंचती है उसके बाद वह अपनी मम्मी जो आयुर्वैदिक कॉलेज में उनके पास भेजती और तुरंत उसका पूरा ट्रीटमेंट फ्री करवाती है और वह गरीब बच्चों को शिक्षा देती मोटिवेशनल स्पीच देती है और प्रेरित करती अच्छे कार्य करने समाज की सेवा करने और धार्मिक भावना जाग्रत करती है उनके अंदर उसके कार्य का क्षेत्र का दायरा बहुत बड़ा है और उम्र बहुत कम है यह छत्तीसगढ़ की सबसे कम उम्र की समाज से दिखाएं जो मात्र 10 साल की उम्र से समाज सेवा का कार्य करती है कुमारी विजय श्री स्वामी इसके कार्य को देखते हुए वक्त में संस्था ने विभूति अलंकरण से सम्मानित किए हैं उसको बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed