*खोखसरा में जनदर्शन के दौरान देवभोग एसडीएम ने समस्याएं सुनकर किया निदान*

0
Spread the love

*खोखसरा में जनदर्शन के दौरान देवभोग एसडीएम ने समस्याएं सुनकर किया निदान*

 

देवभोग एसडीएम मरकाम ने लगाया खोखसरा में जनदर्शन।जनदर्शन के दौरान सुनी समस्याये और किया निदान।मूलभूत सुविधा जैसे सड़क,शिक्षा,पानी ,राशन,आंगनबाडी़ मे मिल रहे पोषण आहार के संबंध में जानकारी लेते दिखे।खोखसरा सरपंच ने गांव में उपस्थित सरकारी भूमी सीमांकन की मांग रखी एसडीएम मरकाम ने टीम गठीत कर जल्द सरकारी भूमी सीमांकन करवाने का आदेश जारी किया।धान उपार्जन केंद्र खोखसरा में मंडी का कुछ हिस्सा लगानी है भूमी के भूस्वामी गणेश नेताम से विचार विर्मश कर वर्ष 2024-2025 हेतु सहमति लिया गया। आंगनबाडी़ केंद्र में मिल रहे पोषण आहार व बच्चो के लिए पर्याप्त सुविधाओ के विषय पर चर्चा कर किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल संपर्क करने की बात कही। शासकीय उचित मूल्य दुकान के विषय में भी जानकारी लेते हुए दिखे समय पर राशन मिल रहा या नहीं साफसफाई से लेकर आनाज की गुणवत्ता के विषय में ग्रामीणो से जानकारी ली गई जो संतोषप्रद पाया गया। इस तरह के पहल से ग्रामीण अब सीधे एसडीएम देवभोग के संर्पक में आते दिख रहे है जो जनता और जनताओ की समस्याओं के समाधान का बेहतर अवसर निर्मित करता दिख रहा है।आये दिन एसडीएम देवभोग ग्राम पंचायत स्तर पर जनदर्शन जैसे कार्यक्रम का आयोजन करते दिख जाते है इस विषय पर देवभोग एसडीएम से चर्चा करने पर कहा कि गांव के कुछ आंतरिक समस्या ऐसी भी होती है जो कार्यालय तक पंहुच नही पाती और ग्रामीण उस समस्या से जूझते दिख जाते है। यदि प्रत्येक गांव में जनदर्शन जैसे कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे तो आमजनताओ के बीच पंहुचकर हम उनकी समस्याओं से रूबरू होकर समस्या का निदान कर सकते हैं।इससे जनता का अधिकारी वर्ग के प्रति भरोसा व विश्वास भी बना रहेगा और जनता के हम सीधा संर्पक में बने रहेंगे जिससे धरातल से लेकर मुख्यालय तक की समस्याओं को चिन्हांकित कर समाधान कर पायेंगे इस तरह के जनदर्शन जैसे कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed