शासकीय महाविद्यालय गुरूर मे वार्षिक उत्सव में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान..
ऋषभ पाण्डेय युवा पत्रकार सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गुरुर.
Mo.8461084339
7974041742.
के.नागे.7697402463.
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.
बालोद. गुरूर.. शासकीय महाविद्यालय गुरुर में वार्षिक उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री टोमन लाल साहू अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय अरमारिकला, अध्यक्षता श्री ओंकार महमल्ला विधायक प्रतिनिधि गुरुर,विशेष अथिति श्री यादराम साहू सांसद प्रतिनिधि,श्री सुमित राजा राजपूत,श्री दुर्गू राम सिंह, श्री भोलाशंकर पाण्डेय,श्री नागेश्वर साहू महेश्वर साहू सदस्य जनभागीदारी समिति तथा सीता राम सोरी उपस्थित थे। मां सरस्वती की पूजा एवम वंदना तथा राज्य गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो.के एल रावटे द्वारा महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें महाविद्यालय की सुविधाओं,उपलब्धियों तथा समस्याओं को बताया गया। वार्षिक खेलकूद तथा साहित्यिक गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवम मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बारह क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। अथितियों द्वारा अपने उद्बोधन में प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कड़ी मेहनत करने एवम लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त करने और असफल होने पर कभी निराश ना होने की बात कही। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अथितियोंं को महाविद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. देवेन्द्र कुमार रात्रे एवम ताराचंद ने किया। कार्यक्रम में प्रो. एल हिरवानी, डॉ वाय के धुर्वे, एस जोशी, जी एस देवांगन, महेश्वर साहू, सौरभ साहू, हरिशंकर दीवान, मिथलेश साहू, तामेश दिल्लीवार,प्रेमचंद साहू,सुमन साहू,शैमिना परवीन,टीना देवांगन,गूंजा कौशिक,दामिनी नाग,दीपिका पाण्डेय,बबिता मानिकपुरी,भुवन ध्रुव,राजन सिंह,हेमेंद्र चौधरी,विनोद साहू, ताम्रजध्वज, शत्रुघ्न यादव,डेमिन यादव महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी प्रो. एल हिरवानी द्वारा किया गया।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट