जापान जाने वाले प्रावीण्य सूची में चयनित 6 विधार्थियो से मिले स्कूल शिक्षा मंत्री – केदार कश्यप

0
Spread the love

रायपुर/05 अप्रेल 2018
सकुरा साइंस प्रोग्राम के तहत साइंटिस्ट की सोच लाने के लिए प्रदेश से 6 बच्चों का चयन किया गया है यह बच्चे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की सहायक संचालक श्रीमती स्मृति शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को जापान रवाना होंगे गुरुवार को स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने इन बच्चों का बेहतर सीखने के लिए उत्साहवर्धन किया इस मौके पर स्कूल शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के संचालक मयंक वरवड़े समेत अन्य मौजूद रहे जापान से पहले दिल्ली में इन बच्चों का 7 अप्रैल को ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया है केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की टीम बच्चों को बारीकियां सिखाकर जापान रवाना करेगी ज्यादातर चयनित बच्चे दर्जी ,मजदूर ,किसान और सब्जी बेचने वाले के हैं इनके पासपोर्ट राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की नोडल अधिकारी स्मृति शर्मा ने बनवा लिया है इन बच्चों में राजधानी के हाई सेकेंडरी स्कूल गुमा के कक्षा ग्यारहवीं छात्र करण साहू का चयन हुआ है।
वही दुर्ग से शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल के लकी देवांगन का नाम सामने आया है मुंगेली से वैशाली और जसपुर के संकल्प शिक्षण संस्थान के 3 बच्चों का चयन हुआ है इनमें नीता सिंह महेंद्र मेहरा और अनूप भगत शामिल है जापान में साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी है जो ऐसे बच्चों को तराशती है जिन के भीतर वैज्ञानिक बनने की क्षमता हो उनके कुछ बेसिक मापदंड पर चयन करके इन्हें एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत साइंटिस्ट बनाने प्रेरित किया जाता है इसी के साथ साथ आदिवासी बाहुल्य के जिन छात्रों का चयन हुआ है उसके लिए भी स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप जी ने उनको बहुत सारी शुभकामनाएं दी हैं जैसे अनूप भगत अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं इनके पिता रामेश्वर भगत किसान हैं अभी अनूप कक्षा ग्यारहवीं में साइंस स्ट्रीम के साथ पढ़ाई कर रहे हैं दसवीं में इन्हें 96.83 %अंक प्राप्त हुए थे इसी संस्थान से महेंद्र मेहरा कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ रहे हैं पार पागल गांव विकासखंड पत्थलगांव का रहने वाला बेरा के पिता अमृत बहरा किसान मजदूर है वही संकल्प से ही नीता सिंह कक्षा ग्यारहवीं की पिछड़ा वर्ग की छात्रा है इनके पिता लक्ष्मीनारायण ट्रायबल विभाग में भृत्य है दसवीं में पिछले साल 97.17 अंक से चौथे नंबर पर आई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed