त्रिवेणी संगम में चेन मशीन से रेत खनन सीमा क्षेत्र से बाहर इसलिए कोई कार्यवाही नही
#
नवापारा राजिम–राजिम पारागांव क्षेत्र के महानदी में अवैध रूप सेरेत के दलाल चैन मशीन के सहारे रेत खनन कर रहे हैं नियम कानून को ताक में रखकर रोज हजारो ट्रक हाईवा में बेतहाशा रेत खनन किया जा रहा है ।देर शाम इसकी भनक लगने पर राजिम् के राजस्व विभाग से पटवारी का एक दल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण में लगे रहे नापजोख की गई साथ ही माइनिंग विभाग और राजिम् थाना से भी पुलिस बल पहुंच चुके थे सभी ने गरियाबंद जिला सीमा क्षेत्र से बाहर होने की बात कहते हुए रेत खनन करने वालों को क्लीन चिट दे दी लेकिन चैन मशीन को यह कहते हुए किसी ने जब्ती नहीं बनाई कि जहां पर खनन हो रहा है वह रायपुर जिले में आता है ज्ञात हो कि नदी में रेत खनन का खेल दो बड़े जिलों को जोड़ने वाले क्षेत्र में चलता है ।ताकि शिकायत मिलने पर यदि कोई अधिकारी जांच के लिए पहुंचे तो दूसरे जिले की ओर मशीन ले जाकर खड़ा किया जा सके ।
जानकारी के अनुसार खुदाई राजिम की ओर ही जारी था जैसे ही अधिकारियों के पहुंचने की जानकारी मिली चेन मशीन गरियाबंद जिला सीमा क्षेत्र से बाहर ले गया।
पृथक से आपको बताना जरूरी होगा कि रायपुर जिले गरियाबंद जिले व् धमतरी जिले इन तीनों जिलों में रेत की खदानें संचालित है एवं कई जगहों पर अवैध रूप से रात्रि के समय मशीन से रेत की अवैध खनन की जाती है अधिकारियों की सांठगांठ के चलते अभी तक ना किसी रेम में नहीं और न ही रेम के मालिकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है इससे अवैध रेत खनन करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और प्रकृति के साथ साथ खनिज विभाग छत्तीसगढ़ शासन को रोज अरबों रुपए के राजस्व की हानि प्रतिदिन हो रही है ।इसी प्रकार रायपुर जिले के ग्राम पारागाँव में नियम के विरुद्ध रेत की खुदाई हो रही है जबकि नियम यह है कि रेत की खुदाई मजदूरों से करवानी होती है मगर सरकारी नियमों को ताक में रखकर यहां चेन मशीन से खुदाई करवाई जा रही है। ग्रामीणों से यह भी शिकायत मिली है की पिट पास किसी और जगह का है और खुदाई निकासी किसी और जगह से की जा रही है।
@जलांधर भोई पटवारी राजिम–शिकायत मिलने पर मौके पर गए थे नापजोख की गई जहाँ खनन हो रहा है वो रायपुर जिले में पडता है।इसलिए सम्बंधित जिले के अधिकारी ही कार्यवाही के लिए सक्षम है।@