(Forest-news-01) – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ का फर्जी फोटो बनाने वाले  डी.एफ.ओ. वरुण जैन को बर्खास्त करने की मांग | STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सोनपिपरे ने मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री से किया है शिकायत |

0
Spread the love

रायपुर | STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सोनपिपरे ने उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन को बर्खास्त करने की मांग किया है | उक्त सम्बन्ध में STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सोनपिपरे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को शिकायत किया है | शिकायत में बताया गया है की गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ नहीं है वन विभाग के अधिकारी बाघ का फर्जी फोटो , मल , पंजा बना कर शासन को गुमराह करते आ रहे है |

STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सोनपिपरे ने बताया की बाघ का फर्जी फोटो बनाने के सिलसिले को आगे बढाते हुए उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन  के द्वारा बाघ का फर्जी मल , फोटो , पंजा का निशान बनाया गया है और शासन को झूठी जानकारी दिया गया है |  बाघ का फर्जी फोटो बना कर उप निदेशक वरुण जैन  के द्वारा प्रेस कांफेंस कर बाघ होने का फर्जी समाचार भी प्रकाशित करवाया गया है | इस प्रकार से उप निदेशक वरुण जैन बाघ का  फर्जी मल , फोटो , पंजा का निशान बना कर शासन की छवि धूमिल कर रहे है | इसलिए STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सोनपिपरे ने उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन को बर्खास्त करने की मांग किया है |

 

STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सोनपिपरे ने बताया की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में वन भैंसा भी नहीं है उक्त अधिकारियो के द्वारा गाँव के पालतू भैंसों को ग्रामीणों से खरीदा जाता है और पालतू भैंसों का फर्जी डी.एन.ए. रिपोर्ट बना कर वनभैंसा घोषित कर दिया जाता है इस प्रकार से उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अधिकारी आयुष जैन और वरुण जैन  शासन की छवि धूमिल कर रहे है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed