बालोद पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए मानसिक रोगी को उचित ईलाज हेतु पहुंचाया गया अस्पताल. मानसिक रोगी के परिजनों ने बालोद पुलिस का किया अभार व्यक्त..

0
Spread the love

बालोद–पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी देवरी एवं चौकी प्रभारी पिनकापार के नेतृत्व में ग्राम कोलियारा निवासी मानसिक रोगी जो विगत 25-30 साल दिमागी हालात ठीक नहीें होने के कारण गावं के आसपास घुमता था, राहगीरों से मारपीट गाली गलौच करता था। उनके परिजनों के द्वारा सूूचना देने एवं उसके निषुल्क ईलाज कराने के लिए आवेदन प्राप्त होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पिनकापार देवरी पुलिस द्वारा मानसिक रोगी के घर जाकर देखा तो उक्त व्यक्ति दिमागी हालात ठीक नहीं होना पाया जिसका ईलाज परिजनों द्वारा ग्रामीण स्तर में करवाया जा रहा था किन्तु स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था। बालोद पुलिस द्वारा मानवता का परिचय देते हुए उसके परिजनों के सहयोग से त्वरित कार्यवाही कर माननीय न्यायालय से निर्देष प्राप्त कर उक्त मानसिक रोगी को जिला चिकित्सालय बालोद के सिविल सर्जन से सामंजस्य स्थापित कर 108 एंबुलेस से दिनांक 01.12.2022 को सेन्दरी मेंटल हॉस्पिटल बिलासपुर उचित ईलाज हेतु भेजा गया। बालोद पुलिस के त्वरित सहयोग एवं उचित ईलाज मिलने से परिजनों ने बालोद पुलिस का आभार व्यक्त किया। 

इस कार्य में चौकी प्रभारी सउनि नन्द कुमार साहू, प्र.आर. क्र.49 टिकेन्द्र शर्मा, आर. क्रं. 303 अवतार महिलांगे आर. क्रं. 1712 मनोज निर्मलकर का विषेश योगदान रहा। 

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed