*डुंडा ,कमल विहार से लगे दुर्गा विहार कालोनी के लोग सीसी रोड, निर्माण को लेकर चक्का जाम की दी चेतावनी स्थानीय पार्षद भी होंगे शामिल…*

0
Spread the love

*डुंडा ,कमल विहार से लगे दुर्गा विहार कालोनी के लोग सीसी रोड, निर्माण को लेकर चक्का जाम की दी चेतावनी स्थानीय पार्षद भी होंगे शामिल…*

 

पढ़िए पूरी खबर ….

बता दे कि राजधानी रायपुर के डुंडा कमल विहार से लगे दुर्गा विहार कालोनी वासियों के गुस्सा तब फूटा जब रोड में चलना बहुत ही मुश्किल हो गया कालोनी वासियों के लिए इस बरसात में चलने के लिए जगह ही नही बची आये दिन स्कूली बच्चे गड्ढे में गिरते नजर आए महिलाओं का भी रास्ता पर चलना बड़ी मुश्किल हो गया आये दिन दुर्गा विहार कालोनी के लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। पिछले साल जोन 10 के कमिश्नर ने रोड को सी सी रोड बनाने का आस्वाशन दिया था कमल विहार मेन रोड से लेकर मात्र 300 मीटर तक ही पार्षद की देख रेख में निमार्ण हो पाया बाकी पहुच मार्ग तक काम कंप्लीट नही हो पाया और आधा काम छोड़कर चले गए वहा के स्थानीय बताते है कि दुर्गा विहार कालोनी में 2 रोड का सेंक्शन हुआ था पहला 300 मीटर और दूसरा 500 मीटर का लेकिन 300 वाला सीसी रोड बन पाया बाकी 500 मीटर का जो सेंक्शन होकर पड़ा हुआ है उस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। और लोगो को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार कालोनी वासी पार्षद के संपर्क में है और सिर्फ और सिर्फ़
आस्वासन दिया जा रहा है। दुर्गा विहार के लोगो ने बताया कि बहुत बोलने के बाद आज रविवार के दिन पार्षद महोदय 4 ट्रेक्टर ईटा वाला मलबा लेकर जेसीवी से पाटने की कोशिश की जो पूर्ण रूप से असफल रहा नए जोन कमिश्नर ने भी आस्वाशन दिये मगर हुआ कुछ नही जबकि नए नल लगाने की सर्वे भी कंप्लीट है लेकिन आज तक नल भी नही लगा अब। इतना कुछ प्रयासों के बाद अब दुर्गा विहार के लोगो को न तो रोड बना के दे रहेहै औरत ही नल कनेक्शन दुर्गा विहार कालोनी के लोगो ने चेतावनी दी है कि दो से तीन दिनों के अंदर रोड , रास्ता का स्थाई व्यवस्था नही हुआ तो कमल विहार रोड जाम कर अपना पर्दशन जारी रखेंगें साथ ही खुद स्थानीय पार्षद महोदय ने चक्का जाम प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही है ।
अब देखना होगा कि क्या रायपुर राजधनी से लगे नगर निगम क्षेत्र में आने वाले जो कि छत्तीसगढ़ के सबसे पड़े प्रोजेक्ट कमल विहार से लगा हुआ दुर्गा विहार कालोनी के लोगो को स्थायी रोड मिल पायेगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

*कृषि विभाग के बीज ग्राम योजना अंतर्गत जनप्रतिनिधियों के हाथों बीज पाकर कृषकों के खिले चेहरे* देवभोग:- केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित बीज ग्राम योजना अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों बीज पाकर किसानों के चेहरों में मुस्कान देखने को मिला हैं। ज्ञात हो कि देवभोग विकासखंड अंतर्गत के सैकड़ों किसान इन दिनों ग्रीष्म कालीन धान फसल के बदले दलहन,तिलहन एवं मक्का फसल लगाने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। जिसका नजारा देखने को मिला देवभोग कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण कार्यक्रम में जहां किसानों ने उन्नत किस्मों के बीज लेकर रबी फसल का कार्य शुरू कर दिया हैं। क्षेत्र के किसानों को 60 हेक्टेयर के लिए बीज प्रदाय किया गया एवं चना 100 किसानों को अब तक वितरण किया जा चुका हैं। इसी कड़ी आज देवभोग कृषि विभाग द्वारा सैकड़ों किसानों को चना,मक्का,गेहूं, मसूर एवं अन्य बीज जिला पंचायत सभापति श्रीमती धनमति यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल,कृषि स्थाई समिति सभापति असलम मेमन द्वारा कृषकों को बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे.एन.नाग,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बसंत कश्यप,संतोष नेताम,ईश्वर दिवान,एवं कृषक लूदर मांझी,शत्रुघन मांझी,उग्रसेन यदु,गिरीश नागेश,हेमसिंह मरकाम,त्रिनाथ मांझी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे। *क्या है बीज ग्राम योजना*:-बीज ग्राम योजना के तहत 2 से 3 तीन गांव समूहों को मिलाकर एक किसान समूह तैयार किया जाता है। यह किसान समूह 50 से 100 किसानों का होता है तथा इसके पास 0.1 हेक्टेयर भूमि में अलग-अलग फसलों के उन्नत किस्म के बीज तैयार किए जाते हैं। इस योजना के तहत किसानों को बीज बुवाई से कटाई तक आरएसएससी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। इससे किसानों के द्वारा बीज उत्पादन करके आय को बढ़ाने में मदद मिलती है। बता दें कि इस योजना का क्रियान्वयन देश भर में 2014-15 से किया जा रहा है। योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बीज प्रसंस्करण सह बीज भंडार गोदामों की स्थापना,राष्ट्रीय बीज रिजर्व,निजी क्षेत्र में बीज उत्पादन को प्रोत्साहन और गुणवत्ता नियंत्रण अवसंरचना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के माध्यम से देश में उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने को किसानों के लिए गुणवत्ता पूर्ण बीजों के उत्पादन व आपूर्ति के उद्देश्य की पूर्ति करना है। *वहीं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे. एन. नाग ने कहा शासन द्वारा विभागीय संचालित योजनाओं का कृषि विभाग द्वारा कृषकों को नियमानुसार जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में बीज वितरण किया जा रहा हैं,आगामी रबी एवं ग्रीष्म कालीन धान फसल के बदले दलहन, तिलहन एवं मक्का फसल बोने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।*