*डुंडा , दुर्गा विहार कालोनी के लोग सीसी रोड, निर्माण को लेकर चक्का जाम की दी चेतावनी स्थानीय पार्षद भी होंगे शामिल…*

0
Spread the love

*डुंडा , दुर्गा विहार कालोनी के लोग सीसी रोड, निर्माण को लेकर चक्का जाम की दी चेतावनी स्थानीय पार्षद भी होंगे शामिल…*

 

पढ़िए पूरी खबर ….

बता दे कि राजधानी रायपुर के डुंडा कमल विहार से लगे दुर्गा विहार कालोनी वासियों के गुस्सा तब फूटा जब रोड में चलना बहुत ही मुश्किल हो गया कालोनी वासियों के लिए इस बरसात में चलने के लिए जगह ही नही बची आये दिन स्कूली बच्चे गड्ढे में गिरते नजर आए महिलाओं का भी रास्ता पर चलना बड़ी मुश्किल हो गया .आये दिन दुर्गा विहार कालोनी के लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। पिछले साल जोन 10 के कमिश्नर ने रोड को सी सी रोड बनाने का आस्वाशन दिया था कमल विहार मेन रोड से लेकर मात्र 300 मीटर तक ही पार्षद की देख रेख में निमार्ण हो पाया बाकी पहुच मार्ग तक काम कंप्लीट नही हो पाया और आधा काम छोड़कर चले गए वहा के स्थानीय बताते है कि दुर्गा विहार कालोनी में 2 रोड का सेंक्शन हुआ था पहला 300 मीटर और दूसरा 500 मीटर का लेकिन 300 वाला सीसी रोड बन पाया बाकी 500 मीटर का जो सेंक्शन होकर पड़ा हुआ है उस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। और लोगो को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार कालोनी वासी पार्षद के संपर्क में है और सिर्फ और सिर्फ़
आस्वासन दिया जा रहा है। दुर्गा विहार के लोगो ने बताया कि बहुत बोलने के बाद आज रविवार के दिन पार्षद महोदय 4 ट्रेक्टर ईटा वाला मलबा लेकर जेसीवी से पाटने की कोशिश की जो पूर्ण रूप से असफल रहा नए जोन कमिश्नर ने भी आस्वाशन दिये मगर हुआ कुछ नही जबकि नए नल लगाने की सर्वे भी कंप्लीट है लेकिन आज तक नल भी नही लगा अब। इतना कुछ प्रयासों के बाद अब दुर्गा विहार के लोगो को न तो रोड बना के दे रहे है और ना ही नल कनेक्शन दुर्गा विहार कालोनी के लोगो ने चेतावनी दी है कि दो से तीन दिनों के अंदर रोड , रास्ता का स्थाई व्यवस्था नही हुआ तो कमल विहार रोड जाम कर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगें । इस मामले में कालोनी वालो ने बताया कि ग्रामीण विधयाक से पार्षद की बात भी करवाई थी मगर हुआ कुछ नही

साथ ही खुद स्थानीय पार्षद महोदय ने चक्का जाम प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही है ।

दुर्गा विहार के आक्रोश वाली भीड़ में मनोहर साहू, प्रजापति , टिकेश साहू , लोकनाथ साहू , राम कुशवाहा , भूपेंद्र वर्मा शिवशंकर सोनपिपरे , लाल जी चौहान , रामकिशन भट्ट , सोनी जी आदि सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।

अब देखना होगा कि क्या रायपुर राजधानी से लगे नगर निगम क्षेत्र के दुर्गा विहार कालोनी के लोगो को स्थायी रोड कितनी जल्दी मिल पायेगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed