RES विभाग और मैनपुर जनपद अधिकारियों ने किया PDS भवन + आंगनबाडी भवन का 17 लाख रूपये का गबन , जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ नहीं कर रहे है प्रकरण का जाँच, 15 जून से किया जाएगा अनिश्चित कालीन धरना का आयोजन |
मैनपुर | जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत सम्पूर्ण निर्माण कार्य का संचालन जनपद पंचायत मैनपुर और RES विभाग के द्वारा किया जाता है | जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत PDS भवन + आंगनबाडी भवन की राशि 17 लाख रूपये को RES विभाग और मैनपुर जनपद के अधिकारियों के द्वारा गबन कर लिया गया है | पीड़ित ठेकेदार तीव कुमार सोनी , रुदेश्वर साहू, सदेश सोनवानी अधिउकारियो के चक्कर काट काट कर परेशान है परन्तु राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस कारण से 15 जून से अनिश्चित कालीन धरना का आयोजन किया जा रहा है | उनके द्वारा उचित मूल्य दूकान निर्माण ग्रा.पं. मुडगेलमाल , उचित मूल्य दूकान निर्माण ग्रा.पं. मुडागाँव , उचित मूल्य दूकान निर्माण ग्रा.पं. सरनाबहाल , आंगनबाडी तरियापारा ग्रा.पं. धनोरा , आंगनबाडी हल्दीपारा ग्रा.पं. धनोरा , आंगनबाडी कुरलापारा ग्रा.पं. सरनाबहाल , आंगनबाडी स्कुलपारा ग्रा.पं. सरनाबहाल , आंगनबाडी धुरवापारा ग्रा.पं. गोढ़ीयारी, आंगनबाडी नेगीपारा ग्रा.पं. गोढ़ीयारी का कार्य किया गया है |
उक्त PDS भवन + आंगनबाडी भवन की राशि 17 लाख रूपये को RES विभाग और मैनपुर जनपद के अधिकारियों के द्वारा गबन कर लिया गया है जिसका जांच करने के लिए एसडीएम मैनपुर द्वारा दिनांक 12.12.2022 को प्रकरण क्रमांक / 6238 / अ.वि.अ. / स्टेनो / 2022 जारी किया गया है और प्रकरण की जांच करने के लिए सी.ई.ओ. जनपद पंचायत मैनपुर के पास भेजा गया है उक्त प्रकरण को जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ के द्वारा दिनांक 14.12.2022 को प्राप्त किया गया है परन्तु प्रकरण का जाँच नहीं किया जा रहा है | पीड़ित ठेकेदार तीव कुमार सोनी , रुदेश्वर साहू, सदेश सोनवानी ने बताया है की सी.ई.ओ. जनपद पंचायत मैनपुर के द्वारा जांच टीम गठित नहीं किया गया है और किसी भी प्रकार की जांच कार्यवाही नहीं किया गया है | सी.ई.ओ. मैनपुर के द्वारा किसी भी ग्राम पंचायतो में जा कर जांच नहीं किया गया है | सी.ई.ओ. मैनपुर के द्वारा किसी भी सरपंच सचिव का बयान दर्ज नहीं किया गया है | सी.ई.ओ. मैनपुर के द्वारा कोई पंचनामा नहीं बनाया गया है | सी.ई.ओ. मैनपुर के द्वारा आवेदक , लेबर , मिस्त्री का बयान दर्ज नहीं किया गया है | PDS भवन + आंगनबाडी भवन की राशि 17 लाख गबन किये जाने का प्रकरण में मूल्यांकन और राशि भुगतान का जाँच करना है परन्तु सी.ई.ओ. मैनपुर के द्वारा मूल्यांकन , राशि भुगतान, मटेरियल का जाँच नही किया गया है |
पीड़ित ठेकेदार तीव कुमार सोनी , रुदेश्वर साहू, सदेश सोनवानी ने बताया की RES विभाग और सभी अधिकारी कार्यालय में बैठ कर झूठा कथन लेख कर पत्र जारी कर रहे है कोई भी अधिकारी ग्राम पंचायतो में जा कर जांच नहीं कर रहे है क्योकि ग्राम पंचायतो में जा कर जांच किये जाने पर PDS भवन + आंगनबाडी भवन का फर्जी बिल लगा कर 17 लाख राशि गबन किये जाने का खुलासा हो जाएगा | इसलिए कोई भी अधिकारी ग्राम पंचायतो में जा कर जांच नहीं कर रहे है | इसलिए 15 जून से अनिश्चित कालीन धरना का आयोजन किया जा रहा है |