STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सोनपिपरे का अगले सप्ताह गरियाबंद जिला प्रवास | उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के पीड़ित आदिवासियों से करेंगे मुलाक़ात और उनको अधिकार न्याय दिलाने छेड़ेंगे आन्दोलन |
रायपुर | STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सोनपिपरे का अगले सप्ताह गरियाबंद जिला के प्रवास पर रहेंगे | गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के आदिवासियों को उनका अधिकार देने की मांग के सम्बन्ध में चर्चा किया जाएगा उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के पीड़ित आदिवासियों से मुलाक़ात और उनको अधिकार न्याय दिलाने आन्दोलन करने की तियारी करेंगे | | एस.डी.एम. कलेक्टर को मांग पत्र सौप कर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व को समाप्त करने और आदिवासियों को उनका अधिकार देने का मांग किया जाएगा |
STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सोनपिपरे ने कहा की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व को समाप्त करेंगे और आदिवासियों को उनका अधिकार दिलाएंगे | टाईगर रिजर्व हटाने और आदिवासियों को बचाने जल्द ही बड़ा आन्दोलन का आरम्भ किया जाएगा | टाईगर रिजर्व के नाम पर वन विभाग सड़क, बिजली ,स्कुल आदि मुलभुत सुविशाओ से ग्रामीणों को वंचित कर दिया है | वन विभाग ने वनोपज संग्रहण पर भी प्रतिबन्ध लगा कर ग्रामीणों का रोजगार छीन लिया है | ग्रामीणों को वन विभाग के अत्याचार से मुक्ति दिलाया जाएगा |
STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सोनपिपरे ने बताया की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व से आदिवासियों को हटाने के लिए वन विभाग कई सालो से भरकस प्रयास कर रहा है और लाखो रूपये का लालच आदिवासियों को देता रहा है परन्तु आदिवासी अपने पुरखौती स्थान को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है | वन विभाग उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व से आदिवासियों को हटाने के लिए भारी दबाव डाल रहा है जिस कारण से इलाके के आदिवासी काफी डरे हुए और चिंता में डूबे है की वन विभाग यहा से उनको हटा देगा तो उनके परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे |