15 दिवसीय निःशुल्क समर क्लास,सरस्वती शिशु मंदिर पुरुर शुभारम्भ, बच्चे हो रहे लाभान्वित
– सरस्वती शिशु मंदिर पुरुर के प्राचार्य वेदप्रकाश कटेंद्र व श्रुति संगीत विद्यालय चिटौद व लोक मंच सोनहा बादर के प्राचार्य व डायरेक्टर जितेन्द्र साहू के कुशल व सफल निर्देशन मे, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर विद्यालय के प्रांगण मे पंद्रह दिवसीय निःशुल्क समर क्लास 13 मई से शुभारम्भ किया गया है l लगभग 150 बच्चे प्रशिक्षण का लाभ उठा रहे है l सभी विधाओं के लिए शिशु मंदिर पुरुर के प्राचार्य कटेंद्र जी के द्वारा अलग अलग रूम की व्यवस्था की गई है l
संगीत विद्यालय के प्राचार्य व सोनहा बादर के संचालक जितेंद्र साहू ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चो मे शिक्षा संस्कार के साथ साथ संगीत व सभी महत्वपूर्ण विधाओं की जानकारी यंहा के प्राचार्य, आचार्य व दीदी जी जनो के माध्यम से निरंतर बच्चो को मिलता आ रहा है l
मै भी साक्षी हूँ,विगत 10 -15 वर्षो से शिशु मंदिर के साथ जुड़ने का सौभाग्य मिलते आ रहा है, इस बार भी प्राचार्य वेद प्रकाश कटेंद्र के साथ विचार मंथन कर 15 दिवसीय कार्यशाला मे सहभागिता निभाने का सुअवसर प्राप्त हुआ l आयोजित समर क्लास मे,प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शास्त्रीय गायन, लोक संगीत, तबला, पैड,कत्थक नृत्य, लोक नृत्य, वेस्टन डांस, कम्प्यूटर, पैरामेडिकल क्लास,मंच संचालन,पंच गव्य चिकित्सा, योगा, नाड़ी जानकारी, एक्यूप्रेशर,सहित शिक्षा व संस्कार के महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर रोजाना सुबह 9 बजे से 12 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है l बच्चो का रुझान भी तारीफेकाबिल है l
समर क्लास के शिक्षक जितेन्द्र साहू, वेद प्रकाश कटेंद्र,जागृति साहू, आकांक्षा साहू, ऋषभ साहू, युवराज साहू, पंकज साहू, राहुल साहू, रेणुका यादव, सहित शिशु मंदिर के आचार्य जी, दीदी जी व कार्यकर्ता बहन जी समयपूर्व उपस्थित होकर समर क्लास मे अमूल्य योगदान देते आ रहे है l इस अवसर पर समर क्लास आयोजन मे ग्रामीण आदरणीय जनो ने,वरिष्ठ जनो ने व गुरुजनो भरपूर प्यार आशीर्वाद के साथ शुभकामनायें व्यक्त किए l