*11मई 2024 को सोनहा बादर चिटौद ज़िला बालोद के कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति नेपाल काठमांडू महोत्सव मे* नेपाल में दिखेंगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति,

0
Spread the love

*11मई 2024 को सोनहा बादर चिटौद ज़िला बालोद के कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति नेपाल काठमांडू महोत्सव मे*
नेपाल में दिखेंगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति,

 

बालोद से,के, नागे कि रिपोर्ट

 

बालोद,,नेपाल काठमांडू महोत्सव,इंटरनेशनल डांस एवं म्युसिक फेस्टिवल 2024 के तत्वाधान मे 11 एवं 12 मई 2024 को इंटरनेशनल डांस एवं म्युसिक महोत्सव का कार्यक्रम, स्टूडियो थिएटर नेपाल फ़िल्म कैम्पस गौशाला श्री पशुपति नाथ मंदिर के समीप नेपाल काठमांडू मे किया जाना है,जिसमे भारत व दूसरे देशो के अनेको कलाकारों की प्रस्तुति होनी है |
हर्ष का विषय है कि छत्तीसगढ़ से बालोद ज़िला के अंतिम छोर मे बसे ग्राम चिटौद के छत्तीसगढी लोककला मंच सोनहा बादर व श्रुति संगीत विद्यालय चिटौद के विद्यार्थी एवं कलाकार भी नेपाल मे आदिवासी नृत्य, कर्मा नृत्य एवं कत्थक नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे | सोनहा बादर व श्रुति संगीत विद्यालय के संचालक, निर्देशक जितेन्द्र साहू ने बताया कि विगत वर्ष 2023 मे दो लोक नृत्य व एक ड्रामा की प्रस्तुति शिमला हरियाणा मे किया गया था,जंहा पर उनकी प्रस्तुति को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व बेस्ट फ्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया,और इस वर्ष इंटरनेशनल डांस व म्यूजिक महोत्सव मे हमें छत्तीसगढ़ के लोक कला संस्कृति परम्परा को नेपाल मे दिखाने का अवसर मिला ये हम कलाकारों के लिए सौभाग्य व प्रसन्नता की बात है | नेपाल महोत्सव के फेस्टिवल डायरेक्टर, प्रोग्राम डायरेक्टर जनरल सेकेटरी रथ जी के कुशल मार्गदर्शन से तीनो प्रस्तुतियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चूका है एवं कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु इनविटेशन लेटर प्राप्त हो गया है | नेपाल मे प्रदर्शन करने वाले कलाकार रजिस्ट्रेशन के बाद से रियाज साधना मे जुड़ चुके है | नेपाल महोत्सव मे जितेन्द्र साहू, ज्योतिष साहू, राहुल साहू, गोपाल साहू, पंकज साहू, किशन पटेल, खिलु साहू,भोला यादव, आशीष यादव, ऋषभ साहू,वेद प्रकाश साहू,भावना सेन, बसंती पटेल, आकांशा साहू,नीरज साहू, हेमा साहू,रेणुका यादव हिस्सा लेंगे |नेपाल महोत्सव मे सफल प्रस्तुति हेतु, शुभ कामनाएं दी है माननीय सांसद महोदय मोहन मांडवी, विधायक गुण्डरदेही,कुंवर सिंह निषाद, लोक गायिका कविता वासनिक जी, संगीता मानिकपुरी जी, जिला पंचायत सभापती ललिता पिमन साहू,, कार्तिक साहू, जितेंद्रियम देवांगन, प्रदीप साहू जी, नंद किशोर शर्मा जी, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष, कौशल साहू जी मंडल अध्यक्ष, तारम सर जी, साकेत साहू जी, कमल साहू जी, पूर्व सैनिक सोहन साहू जी,ग्राम चिटौद के सरपंच कुमारी साहू जी,अधिवक्ता व पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी जी,ज़िला पंचायत सभापति मीणा सत्येंद्र साहू जी पत्रकार केशव सिन्हा जी, के,नागेश जी पत्रकार, बाल चरण साहू जी पत्रकार, रमेश चेलक जीपत्रकार, भारतीय किसान संघ जिला संयोजक देवचंद साहू,परमानन्द गुरुपंच जी, प्रोफेसर सुरेश देशमुख जी, तहसीलदार श्याम सर जी,प्राचार्य वीरेंद्र साहू जी, रविकांत गजेंद्र जी, आकाश गिरी गोस्वामी जी, वोमन सिन्हा जी,मान. विधायक संगीता सिन्हा जी, अधिवक्ता मनोज शर्मा जी, वीरेंद्र कुंजाम जी, उद्धव साहू जी त्रिलोकीसाहू जीत्रिलोक सिन्हा जी,,खिलानन्द साहू जी, सरपंच व लोक गायक इंद्र कुमार गंजीर जी,रूपेंद्र तेकाम जी,साहू समाज महामंत्री हलधर साहू, लोक गायिका व इंदिरा कला संस्कृति विश्वविधालय खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर जी,कला मर्मग्य प्रेम चंद्राकर जी, दुष्यंत हरमुख़ जी भूपेन्द्र साहू जी राजेश मारु जी,महादेव हिरवानी जी,राकेश साहू जी,युगल किशोर साहू जी, विष्णु कश्यप जी, लीलम पंत, पोषण साहू, डेविड, पंजाब राव, रामकुमार यादव, तुला राम साहू, रघुवीर साहू,दीपक महोबिया जी, नरेंद्र साहू जी,अजय वर्मा जी सहित अनेक सम्मानित जन व चिटौद के ग्राम विकास समिती, ग्राम पंचायत के पंचगण, मितानिन, आँगन बाड़ी शिक्षिका व कार्यकर्ता, हेड मास्टर कांशी साहू जी सहित विद्यालय के शिक्षक स्टॉप ने शुभकामना प्रेषित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed