RES विभाग गरियाबंद ने किया PDS भवन – आंगनबाडी भवन का 50 लाख रूपये का राशि गबन | प्रकरण का जाँच नहीं करने RES विभाग ने मैनपुर सीईओ को दिया 05 लाख रूपये का रिश्वत | एस डी एम के निर्देश पर भी मैनपुर सीईओ नहीं कर रहे PDS भवन – आंगनबाडी भवन राशि गबन की जांच |
रायपुर | गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत 25 नग PDS भवन और आंगनबाडी भवन की राशि 50 लाख रूपये को RES विभाग के द्वारा गबन कर लिया गया है और प्रकरण का जाँच नहीं करने के लिए जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ को 05 लाख रूपये रिश्वत दिया गया है | मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मैनपुर में रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत स्वीकृत है जिसका कार्य एजेंसी RES विभाग गरियाबंद है परन्तु सम्पूर्ण कार्य का संचालन जनपद पंचायत मैनपुर के द्वारा किया जाता है | उक्त सभी कार्य का मूल्यांकन , सत्यापन, मानिटरिंग जनपद पंचायत मैनपुर के द्वारा किया जाता है और राशि भुगतान RES विभाग के द्वारा किया जाता है | वर्ष 18 – 19 में 25 नग PDS भवन और आंगनबाडी भवन निर्माण का कार्य विभिन्न ठेर्केदारो को दिया गया था परन्तु ठेकेदारों को कार्य की राशि भुगतान नहीं किया गया था जिसके बाद 25 नग PDS भवन और आंगनबाडी भवन में फर्जी बिल लगा कर 50 लाख रूपये को RES विभाग के द्वारा गबन कर लिया गया है |
सभी ठेकेदार राशि मांगते मांगते थक गए पर उनको राशि भुगतान नहीं मिल पाया जिसके बाद ठेकेदारों ने राशि मांगना बंद कर दिया परन्तु एक पीड़ित ठेकेदार तीव कुमार सोनी आज भी राशि भुगतान के लिए कार्यालय कार्यालय चक्कर काट रहा है पर उनको राशि भुगतान नहीं कर रहे है | पीड़ित ठेकेदार तीव कुमार सोनी ने जनपद पंचायत मैनपुर के अंतर्गत उचित मूल्य दूकान निर्माण ग्रा.पं. मुडगेलमाल , उचित मूल्य दूकान निर्माण ग्रा.पं. मुडागाँव , उचित मूल्य दूकान निर्माण ग्रा.पं. सरनाबहाल , आंगनबाडी तरियापारा ग्रा.पं. धनोरा , आंगनबाडी हल्दीपारा ग्रा.पं. धनोरा , आंगनबाडी कुरलापारा ग्रा.पं. सरनाबहाल , आंगनबाडी स्कुलपारा ग्रा.पं. सरनाबहाल , आंगनबाडी धुरवापारा ग्रा.पं. गोढ़ीयारी, आंगनबाडी नेगीपारा ग्रा.पं. गोढ़ीयारी का कार्य किया है | उक्त सभी PDS भवन और आंगनबाडी भवन में फर्जी बिल लगा कर RES विभाग गरियाबंद के द्वारा राशि गबन कर लिया गया है |
सभी कार्यो के मूल्यांकन और राशि भुगतान के लिए एस डी एम मैनपुर को आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर एस डी एम मैनपुर के द्वारा मूल्यांकन और राशि भुगतान के लिए जनपद पंचायत मैनपुर के सी ई ओ को ज्ञापन पत्र जारी कर जांच करने के लिए प्रकरण भेजा गया है | एसडीएम मैनपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक / 6238 / अ.वि.अ. / स्टेनो / 2022 एवं प्रकरण क्रमांक 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17 वर्ष 2023 जारी कर सभी कार्यो के मूल्यांकन और राशि भुगतान का जाँच के लिए सी ई ओ मैनपुर को निर्देशित किया गया है परन्तु RES विभाग के द्वारा PDS भवन + आंगनबाडी भवन में फर्जी बिल के द्वारा राशि आहरण कर गबन कर लिया गया है और प्रकरण की जाँच नहीं करने के लिए मैनपुर सीईओ को 05 लाख रिश्वत दिया गया है | जिस कारण से एस डी एम् के निर्देश के बाद भी जनपद पंचायत मैनपुर के सी ई ओ द्वारा जांच नहीं किया जा रहा है |