एक लाख रूपये रिश्वत लेना चाहते है जनपद पंचायत मैनपुर के अधिकारी | रिश्वत नहीं मिलने पर शौचालय निर्माण राशि भुगतान प्रकरण की नहीं कर रहे है जांच | एस डी एम मैनपुर के प्रकरण क्रमांक/ 6239 / अ.वि.अ./ स्टेनो/ 2022 को दो साल से रखे है पेंडिंग |
रायपुर | गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर के अधिकारी एक लाख रूपये रिश्वत लेना चाहते है और रिश्वत नहीं मिल पाने के कारण से ग्राम पंचायत खजूरपदर के स्वच्छ भारत मिशन योजना के शौचालय निर्माण कार्य (राशि 4,00,000 ) की जाँच नहीं नहीं कर रहे है | मिली जानकारी के अनुसार श्री साईं सर्विसेज रायपुर के द्वारा ग्राम पंचायत खजूरपदर में वर्ष 17 – 18 में स्वच्छ भारत मिशन योजना के शौचालय निर्माण कार्य के लिए 4,00,000 ( चार लाख रूपये ) का मटेरियल सप्लाई किया गया था | स्वच्छ भारत मिशन योजना के शौचालय निर्माण कार्य की राशि शासन से प्राप्त नहीं होने के कारण राशि भुगतान मुझे नहीं किया था | शासन से राशि प्राप्त होने पर वहा पदस्थ सचिव का तबादला हो गया जिस कारण से राशि प्रदान नहीं किया गया है | तत्कालीन सचिव ने एसडीएम और सीईओ को आवेदन प्रस्तुत किया है और ग्राम पंचायत खजूरपदर के स्वच्छ भारत मिशन योजना के शौचालय निर्माण कार्य के राशि भुगतान किये जाने का लेख किया है , पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जिस पर पीड़ित के द्वारा एस डी एम मैनपुर को आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर एस डी एम मैनपुर के द्वारा प्रकरण क्रमांक/ 6239 / अ.वि.अ./ स्टेनो/ 2022 दिनांक 12.12.2022 को जनपद पंचायत मैनपुर के सी ई ओ को ज्ञापन पत्र जारी कर जांच करने के लिए प्रकरण भेजा गया है |
पीड़ित राशि भुगतान करने के लिए दो साल से मैनपुर के सी ई ओ का चक्कर काट रहा है परन्तु उनके द्वारा किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं किया जा रहा है | तदुपरांत सूत्रों से ज्ञात हुआ की मैनपुर के सी ई ओ उक्त प्रकरण में एक लाख रूपये का रिश्वत लेना चाह रहे है रिश्वत नहीं मिल पाने के कारण आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहे है | मैनपुर के सी ई ओ द्वारा उक्त प्रकरण में एक लाख रूपये के रिश्वत के कारण जांच नहीं करने की बात पता चलने पर पीड़ित ने सुचना का अधिकार अधिनियम अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत कर प्रकरण क्रमांक/ 6239 / अ.वि.अ./ स्टेनो/ 2022 दिनांक 12.12.2022 को जारी स्वच्छ भारत मिशन योजना के शौचालय निर्माण कार्य के राशि भुगतान के जांच रिपोर्ट का मांग किया गया | जिस पर पत्र जारी कर लेख किया गया है की ग्राम पंचायत खजूरपदर के स्वच्छ भारत मिशन योजना के शौचालय निर्माण राशि भुगतान प्रकरण का किसी भी प्रकार का जांच रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध नहीं है | इस प्रकार से एक लाख रूपये रिश्वत नहीं मिलने पर सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत खजूरपदर के स्वच्छ भारत मिशन योजना के शौचालय निर्माण कार्य राशि भुगतान की जाँच नहीं किया जा रहा है |