जनपद पंचायत मैनपुर के सी ई ओ ने लिया है एक करोड़ रूपये रिश्वत | बीस करोड़ रूपये राशि गबन का जांच नहीं करने लिया गया है रिश्वत | STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सोनपिपरे ने मुख्यमंत्री और गरियाबंद कलेक्टर से किया है मामले की शिकायत |

0
Spread the love

रायपुर | गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर में बीस करोड़ रूपये के शासकीय राशि का गबन किया गया है जिसकी जांच नहीं करने के लिए जनपद पंचायत मैनपुर के सी ई ओ और साथी अधिकारियों ने एक करोड़ रूपये रिश्वत लिया है | सर्वोच्य छत्तीसगढ़ समाचार पत्र के प्रधान संपादक और STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सोनपिपरे ने इस मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गरियाबंद कलेक्टर से किया है | STSC संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सोनपिपरे ने बताया की जनपद पंचायत मैनपुर के ग्राम पंचायत सचिवो के द्वारा 20 करोड रूपये का राशि गबन किया गया है जिसकी जांच किये जाने के लिए शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया है परन्तु मैनपुर जनपद सी ई ओ साथी अधिकारियों ने राशि गबन की जांच नहीं करने के लिए एक करोड़ रूपये रिश्वत लिया है और जांच नहीं कर रहे है |

राशि गबन का जांच नहीं किये जाने पर प्रकरण को संज्ञान में ले कर तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुपम आशीष टोप्पो के द्वारा दिनांक 30.09.22  और दिनांक 19.12.22 को को कारण बताओ नोटीस जारी किया गया है और राशि गबन की जांच नहीं किये जाने का कारण पूछा गया है परन्तु जनपद पंचायत मैनपुर के अधिकारियों के द्वारा नोटीस का आज तक कोई जवाब नहीं दिया गया है | उसके बाद दिनांक 18.04.2023  को रिश्वत लिए जाने की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर दिनांक 22.05.2023 को पुनः मैनपर एस.डी.एम. और सी ई ओ जनपद पंचायत मैनपुर को शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया है और रिश्वत लिए जाने का शिकायत किया गया परन्तु उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया |

जनपद पंचायत मैनपुर में भारी बड़े पैमाने पर शासकीय राशि का गबन किया गया है जिसकी जांच किये जाने के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता जांच आवेदन प्रस्तुत करते रहे है परन्तु किस्सी भी आवेदन पर जांच नहीं किया जाता है जनपद पंचायत मैनपुर के सी ई ओ और साथी अधिकारियों के द्वारा रिश्वत ले कर मामला बड़ा दिया जाता है | जांच आवेदन प्रस्तुत करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता गण यीशु शर्मा, दिलीप नेताम, नंदू साहू, युमेंद्र कश्यप , अजय बघेल, सदेश सोनवानी, के. मेश्राम, गोपी नागेश, अरविन्द नेताम , सुखचंद ध्रुव आदि ने भारी रोष जारी करते हुए जनपद पंचायत मैनपुर के सी ई ओ और साथी अधिकारियों का निंदा किया है और रिश्वत लेने पर जनपद पंचायत मैनपुर का घेराव करने की चेतावनी दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed